बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

आज भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती है. पटना में मुख्यमंत्री उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसम्बर 1884 को हुआ था और 28 फरवरी 1963 को उनका निधन हो गया था.

news-today
news-today

By

Published : Dec 3, 2020, 7:13 AM IST

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती
आज भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती है. पटना में मुख्यमंत्री उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसम्बर 1884 को हुआ था और 28 फरवरी 1963 को उनका निधन हो गया था.

डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख
बिहार में राज्यसभा की एक सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. एनडीए ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है. महागठबंधन भी अपना प्रत्याशी उतार सकता है.

उच्च सदन राज्यसभा(फाइल फोटो)

संसदीय क्षेत्र की जनता से मिलेंगे रविशंकार प्रसाद
3 दिसंबर को सुबह 9 बजे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पटना के नागेश्वर कॉलोनी स्थित अपने निजी आवास पर संसदीय क्षेत्र की जनता से मिलेंगे. इस दौरान उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी.

रविशंकर प्रसाद(फाइल फोटो)

भाकपा माले केंद्रीय कमेटी की बैठक
आज पटना में भाकपा माले केंद्रीय कमेटी की बैठक होगी. बैठक में आगे की रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही बंगाल चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति होगी, इस पर भी चर्चा की जाएगी.

भाकपा माले का चुनाव चिन्ह

मौसम का हाल
आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में कोई उल्लेखनीय बदलाव दर्ज नहीं किया जाएगा. बीती रात सबसे कम न्यूनतम तापमान गया का 9.2 डिग्री सेंटीग्रेड रहा. वहीं, राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेंटीग्रेड रहा.

मौसम का हाल(फाइल फोटो)

किसानों और केंद्र सरकार के बीच बैठक
किसान आंदोलन का आज आठवां दिन है. आज किसान और केंद्र सरकार के बीच तीसरी बैठक होगी. 13 नवंबर को पहली और 1 दिसंबर को दूसरी बैठक हुई थी. हालांकि अब तक समस्याओं का हल नहीं निकल सका है.

आंदोलन करते किसान(फाइल फोटो)

विश्व दिव्यांग दिवस
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस अथवा अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है. वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा “विकलांगजनों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष” के रूप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था.

विश्व दिव्यांग दिवस

सीएम हेमंत करेंगे लर्नेटिक ऐप लॉन्च
झारखंड में मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए लर्नेटिक ऐप तैयार. सीएम हेमंत आज करेंगे लॉन्च. लर्नेटिक ऐप पर ऑडियो-वीडियो क्लास, मॉडल प्रश्नपत्र और उत्तर, ई-बुक समेत कई सुविधाएं विद्यार्थियों को घर बैठे होगी उपलब्ध.

सीएम हेमंत सोरेन(फाइल फोटो)

पूर्व विधायक का अंतिम संस्कार आज
धनबाद के पूर्व विधायक राजकिशोर महतो का आज अंतिम संस्कार होगा. बुधवार को उन्होंने धनबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त की है.

पूर्व विधायक राजकिशोर महतो(फाइल फोटो)

भोपाल गैस त्रासदीः सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
भोपाल गैस त्रासदी की याद में आज मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद. 3 दिसंबर 1984 को भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कीटनाशक संयंत्र से जहरीली गैस का रिसाव हुआ था. इस घटना में भारी संख्या में लोगों की जान गई थी.

भोपाल गैस कांड(फाइल फोटो)

ABOUT THE AUTHOR

...view details