कृषि मंत्री ने किसानों को वार्ता के लिए बुलाया, आज दोपहर तीन बजे करेंगे किसानों से बात
केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में पिछले पांच दिनों से किसान दिल्ली-हरियाणा सीमा पर डटे हुए हैं. किसानों के आक्रोश को देखते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं को आज वार्ता के लिए बुलाया है. इस पर किसानों की ओर से अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
हैदराबाद जीएचएमसी का आज होगा चुनाव 1,122 उम्मीदवार मैदान में
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए मतदान मंगलवार सुबह सात बजे शुरू होगा. चुनाव में इस बार बैलेट पेपर का इस्तेमाल हो रहा है. कुल 150 वार्डों के लिए 1,122 उम्मीदवार मैदान में हैं. हैदराबाद के 74,44,260 मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे.
1 दिसंबर से यात्रियों को मिलेगी नई ट्रेनों की सुविधा
रेल मंत्रालय 1 दिसंबर से कुछ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है. इनमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल शामिल है. दोनों ट्रेनें सामान्य श्रेणी के तहत चलाई जाएंगी. 01077/78 पुणे-जम्मूतवी, पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुम्बई फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल रोजाना चलेगी.
आज से पीएनबी के ग्राहकों के लिए बदलेंगे एटीएम से कैश निकालने के नियम
पंजाब नेशनल बैंक समेत समाहित बैंक के एटीएम कार्डधारकों के लिए एटीएम से कैश निकालने के नियम बदल जाएंगे. बैंक ने कार्ड के जरिए हो रहे फ्राड को रोकने के लिए अब ये नया फीचर जोड़ा है। पीएनबी के सभी एटीएम पर यह व्यवस्था पहली दिसंबर से शुरू हो रही है
आज एलपीजी सिलेंडरों के दामों में हो सकता है बदलाव
देशभर में एलपीजी सिलेंडरों के दाम 1 दिसंबर से बदल सकते हैं. बीते महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. अभी 14 किलोग्राम वाले नॉन-सब्सिडाइज्ड गैस की कीमत दिल्ली में 594 रुपये, कोलकाता में 620.50 रुपये, मुंबई में 594 रुपये और चेन्नई में 610 रुपये है.