बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - मौसम अपडेट

आज राज्यपाल फागू चौहान विधानमंडल के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. वहीं आज केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. कई राजनीतिक दलों ने भी इसमें समर्थन देंगे. साथ ही देश के 71वें संविधान दिवस के मौके पर आज गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे सरदार पटेल स्टैच्यू पर विशेष आयोजन जारी है.

Bihar News Today
Bihar News Today

By

Published : Nov 26, 2020, 7:07 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 7:55 AM IST

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान विधानमंडल को करेंगे संबोधित
17वीं विधानसभा के पहले सत्र का चौथा दिन है. आज राज्यपाल फागू चौहान विधानमंडल के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

राज्यपाल फागू चौहान विधानमंडल को करेंगे संबोधित

संविधान दिवस की 71वीं वर्षगांठ आज
आज 26 नवंबर को संविधान दिवस है. करीब 71 साल पहले 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने संविधान को स्वीकारा था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया. भारत का संविधान लचीला, मजबूत और व्यवहारिक है. यह शांति और युद्धकाल में देश को एकजुट रखने में सक्षम है. हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस भारत के संविधान के महत्व को समझाने के लिए मनाया जाता है.

संविधान दिवस की 71वीं वर्षगांठ आज

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी हड़ताल, राजनीति पर्टियों ने भी दिया समर्थन
आज केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. कई राजनीतिक दलों ने भी इसमें समर्थन देने की बात कही है. बिहार-झारखंड मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन भी अपनी मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन के हड़ताल में शामिल होंगे. अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में तमाम मजदूर संगठन भी शामिल होंगे. इसके लिए विभिन्न संगठनों ने कमर कस ली है. बिहार में महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने इस हड़ताल का समर्थन कर दिया है.

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी हड़ताल

संविधान दिवस के मौके पर नर्मदा किनारे समारोह, आखिरी दिन आज पीएम होंगे शामिल
71वें संविधान दिवस के मौके पर आज गुजरात में नर्मदा नदी के किनारे सरदार पटेल स्टैच्यू पर विशेष आयोजन का आखिरी दिन है. समापन के मौके पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सम्मुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना का संकल्प लिया जाएगा.

संविधान दिवस के मौके पर नर्मदा किनारे समारोह

आज भरूच में होगा कांग्रेस नेता अहमद पटेल का अंतिम संस्कार
कांग्रेस नेता अहमद के पार्थिव शरीर को उनकी जन्मभूमि गुजरात के भरूच के पिरमल गांव में लाया जाएगा जहां उनकी इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा.

आज भरूच में होगा अहमद पटेल का अंतिम संस्कार

किसानों का 'दिल्ली मार्च' रोकने के लिए हरियाणा में किलेबंदी
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रस्तावित किसान आंदोलन के मद्देनजर 26 और 27 नवंबर को दिल्ली से लगते तमाम बॉर्डर एरिया को सील करने के आदेश जारी किए हैं. किसान अध्यादेशों को लेकर दिल्ली में प्रस्तावित बड़ा किसान आंदोलन है.

देखें वीडियो.

आज गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे फ्रांस के राजदूत लेनिन
भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन 26 नवंबर को गोरखनाथ मंदिर आकर पूजा-अर्चना करेंगे. वे दो घंटे मंदिर में रहेंगे, फिर गोरखपुर एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे. इमैनुएल लेनिन मंगलवार से यूपी के विशेष दौरे पर हैं. लेनिन लखनऊ आए और वहां एतिहासिक स्मारक भी गए.

गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे फ्रांस के राजदूत

MP में उपचुनाव के बाद पहली कैबिनेट बैठक आज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज होगी. उपचुनाव के बाद यह पहली कैबिनेट बैठक होने जा रही है. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. कैबिनेट बैठक में कुल 25 प्रस्तावों पर चर्चा होगी.

MP में उपचुनाव के बाद पहली कैबिनेट बैठक आज

आज बांका फुटबॉल लीग का फाइनल
बांका फुटबॉल लीग का आज खेला जाएगा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला. शहर के आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल मैदान में खेला जाएगा मुकाबला.

आज बांका फुटबॉल लीग का फाइनल

बिहार में 48 घंटों के दौरान तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना
बुधवार के मॉडल के अनुसार प्राप्त जानकारी के मुताबिक हवा का प्रभाव उत्तर पूर्व दिशा से हो रहा है. जिसे अगले 48 घंटों तक रात के तापमान में मामूली वृद्धि की संभावना है. परंतु 2 दिनों के बाद वायु का प्रभाव उत्तर पश्चिम दिशा आने की संभावना है, जिससे 2 दिनों के बाद तापमान में गिरावट होने की संभावना है.

बिहार में 48 घंटों के दौरान तापमान में हल्की वृद्धि की संभावना
Last Updated : Nov 26, 2020, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details