आज पांच दिवसीय बिहार विधानसभा सत्र
चुनाव के बाद बिहार विधानसभा के नए सत्र का 23 नवंबर से आगाज हो रहा है. इस पांच दिवसीय सत्र में विपक्ष रोजी रोजगार भ्रष्टाचार किसानों के मुद्दे समेत कई मोर्चे पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुटा है. वहीं, सत्ता पक्ष संख्या बल के आधार पर मजबूत विपक्ष को जवाब देने के लिए खास रणनीति बनाने में लगा है.
सरकारी स्कूलों में सेंटअप परीक्षा
बिहार में सोमवार से सरकारी स्कूलों में सेंटअप परीक्षा फिर से शुरू हो जायेगी. स्कूलों में इंटरमीडिएट और मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा चल रही थी. दीपावली और छठ के अवकाश के बाद एक बार फिर स्कूल खुल जायेंगे. 23 और 24 नवंबर को स्कूलों में सेंटअप परीक्षा होगी तो कहीं प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी.
वैशाली हत्याकांड मामले को लेकर प्रदर्शन
बिहार के कई महिला संगठन वैशाली हत्याकांड मामले को लेकर प्रदर्शन करेंगी. बिहार के वैशाली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर 20 साल की लड़की को हाल ही में कुछ दबंगों ने जिंदा जला दिया था.
भागवत कथा का आयोजन
भागलपुर शहर के बीच चुनिहारी टोला के राधा माधव मंदिर के प्रांगण में 23 नवंबर 2020 से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. भागवत कथा वृंदावन के पीठाधीश अनंत विभूति जगदगुरु रामानुजाचार्य महाराज आएंगे.
आज से खुलेगा बीएचयू
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बीएचयू में आज से फिर से रौनक देखने को मिलेगी. दरअसल कल यानी कि 23 नवंबर से बीएचयू खुलने वाला है. लेकिन खास बात है कि बीएचयू को चरणबद्ध तरीके से यूजीसी की गाइडलाइन्स के मुताबिक खोला जाएगा. यूनिवर्सिटी ने इसके लिए कोर कमेटी बनाई है जो कि जारी की गई गाइडलाइन्स को देखेगा और परिस्थितियों के बारे में समय समय पर बताएगा.
चार शहरों में सोमवार से नाइट कर्फ्यू
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुजरात के चार शहरों में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है. अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में सोमवार रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनिश्चितकालीन कर्फ्यू रहेगा. वहीं मास्क न पहनेने पर अब 1000 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा.
काउंसिलिंग प्रक्रिया की अंतिम तारिख आज
नीट के दूसरे राउंड के काउंसिलिंग की प्रक्रिया आज यानी 23 नवंबर को खत्म हो जाएगी. कैंडीडेट्स रात के आठ बजे तक mcc.nic.in पर काउंसिलिंग के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. शिड्यूल के मुताबिक सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया 25 और 26 नवंबर को पूरी की जाएगी जबकि रिजल्ट 27 नवंबर को घोषित किया जाएगा.
भारती सिंह बेल की अर्जी पर सुनवाई
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह बड़ी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पर एनसीबी ने शिकंजा कस लिया है. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को मुंबई के किला कोर्ट ने ड्रग्स केस में न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है. हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी डाल दी है. इसकी सुनवाई सोमवार यानी आज होगी.
भारती सिंह बेल की अर्जी पर सुनवाई मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा के कारण ठंड बढ़ गई है. तापमान में गिरावट हो रहा है. छठ पर्व के बाद मौसम में बदलाव आ गया है. तेज गति से पछुआ हवा चल रही है. हालांकि अभी बारिश के कोई आसार नहीं है. मौसम सामान्य और शुष्क बना रहेगा.
अंडमान सागर में SIMBEX-20 की शुरुआत
भारत- सिंगापुर द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SIMBEX-20 के 27 वें संस्करण की मेजबानी आज से अंडमान सागर में भारतीय नौसेना करेगी. यह संयुक्त अभ्यास कल यानि 23 से 25 नवंबर 2020 तक अंडमान सागर में की जाएगी.
द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास