बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - top ten headlines

रविवार को 10 बजे बीजेपी विधायक विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

news today
news today

By

Published : Nov 14, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 7:02 AM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आएंगे पटना
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर बीजेपी पर्यवेक्षक पटना आ रहे हैं. वह बीजेपी और एनडीए के विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे. जिसमें एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

बीजेपी विधायक दल की बैठक
रविवार को 10 बजे बीजेपी विधायक विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

बीजेपी की बैठक

जेडीयू विधायक दल की बैठक
रविवार को जेडीयू विधायक विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा.

नीतीश कुमार, जेडीयू नेता

एनडीए विधायक दल की बैठक
आज दोपहर 12:30 बजे एनडीए विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे.

एनडीए की बैठक

छठ की तैयारी जोरों पर
लोकआस्था का महापर्व छठ की तैयारी बिहार में क्षेत्रों में जोरों पर है. पूजा की तैयारी को लेकर व्रतियों द्वारा जरूरत की सामान की खरीदारी को लेकर बाजार और हाटों में भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, आज बिहार के कई जिलों में डीएम छठ पूजा को लेकर घाटों का जायजा लेंगे.

छठ घाट

आज मनाया जाएगा गोवर्धन पूजा
गोवर्धन पूजा कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी दीपावली के दूसरे दिन की जाती है. इस बार यह पर्व 15 नवंबर यानी रविवार को मनाया जा रहा है. गोवर्धन पूजा का सायंकाल मुहूर्त- दोपहर बाद 03 बजकर 19 म‍िनट से शाम 05 बजकर 27 म‍िनट तक. प्रतिपदा तिथि 15 नवंबर को सुबह 10 बजकर 36 मिनट से शुरू हो जाएगी और 16 नवंबर सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक रहेगी.

गोवर्धन पूजा

यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
छठ पर बिहार की ओर अपने घर आने की उम्मीद लगाए हजारों यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है. रविवार को भी चंडीगढ़ से ट्रेन नहीं चल पाएगी. किसानों के साथ हो रही केन्द्र की बातचीत फेल हो गई है. इसके चलते रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा दिया है. इससे छठ पर्व के लिए बिहार की ओर जाने वाले यात्रियो की मुश्किलें बढ़ेंगी.

आज झारखंड स्थापना दिवस
आज नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन साल 2000 में इस राज्य की स्थापना हुई थी. उसके बाद प्रत्येक साल 15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है.

झारखंड स्थापना दिवस

आज होगा गंगोत्री धाम के कपाट बंद
गंगोत्री धाम के कपाट 15 नवंबर को दोपहर बंद होंगे. कपाट बंद होने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालु मां गंगा के दर्शन उनके शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में कर सकेंगे.

गंगोत्री धाम

10 देशों के बीच होगा समझौता
आरसेप में आसियान के 10 देशों (विएतनाम, मलयेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रूनेई, फिलीपींस, थाईलैंड, म्यांमार, कंबोडिया, लाओस) के अलावा चीन, जापान, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व दक्षिण कोरिया) शामिल हैं. इन देशों के बीच रविवार को इस कारोबारी समझौते पर अंतिम हस्ताक्षर होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष ही इस समझौते से बाहर निकलने का ऐलान किया था. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आरसेप के तहत उसकी चिंताओं के समाधान की कोशिश नहीं की गई है.

नरेंद्र मोदी, पीएम
Last Updated : Nov 15, 2020, 7:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details