बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - बिहार की खबरें

सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा? शपथ ग्रहण की तारीख क्या होगी? इसको लेकर आज को पटना में NDA के चारों घटक दल की बैठक होगी. वहीं आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खगड़िया के सतीश नगर आयेंगे.

news today
news today

By

Published : Nov 13, 2020, 7:16 AM IST

आज होगी एनडीए घटक दल की बैठक
बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा? शपथ ग्रहण की तारीख क्या होगी? इसको लेकर आज को पटना में NDA के चारों घटक दल की बैठक होगी.

एनडीए घटक दल की बैठक

आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
शुक्रवार को कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस नेता अरविंद पांडेय भी शामिल होंगे.

सीएम भूपेश बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद के श्राद्धकर्म में झारखंड के सीएम होंगे शामिल
खगड़िया के सतीश नगर में शुक्रवार को आयेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद के श्राद्धकर्म में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

आज पीएम करेंगे आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5वें आयुर्वेद दिवस के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो आयुर्वेद संस्थानों का उद्घाटन करेंगे. पीएम गुजरात के जामनगर में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान (आईटीआरए) और राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी जयपुर के राष्ट्रीय आयुर्वेदिक संस्थान को डीम्ड (मानद) विश्वविद्यालय का दर्जा देंगे.

आज से शुरू होगी गया से दिल्ली विमान सेवा
गया एयरपोर्ट से लॉकडाउन के बाद आज से दिल्ली के लिए इंडिगो की विमान सेवा शुरू होने जा रही है. लॉकडाउन से पूर्व इस कंपनी की ओर से सप्ताह में चार दिन उड़ान की सुविधा थी.

विमान सेवा शुरू

आज शाम 6 बजे तक धनतेरस, बाजारों से रौनक गायब
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है. धनतेरस के शुभ अवसर पर धनवंतरि के साथ भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर जी की आराधना की जाती है. धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन सोना, चांदी और पीतल की वस्तुएं खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इसको लेकर बाजार में काफी रौनक है.

धनतेरस के शुभ अवसर

किसान आंदोलनः रेल और कृषि मंत्री से करेंगे वार्ता
पिछले डेढ़ महीने से केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाब के 30 किसान संगठनों ने बातचीत के लिए केंद्र सरकार का न्योता स्वीकार कर लिया है. इसमें सभी किसान संगठन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेलवे मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक करेंगे. ताकि पंजाब में रेलगाड़ियों की आवाजाही सुनिश्चित की जा सके.

किसान आंदोलन

अयोध्या में दीपोत्सव
उत्तर प्रदेश में रामनगरी अयोध्या में आज दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस दौरान राम की पैड़ी के घाटों पर एक साथ पांच लाख 50 हजार से अधिक दीपक जलाकर नया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनेगा. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के मंदिर के सामने दीपक जलाकर विशेष पूजन करेंगे.

अयोध्या में दीपोत्सव

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए आवेदन
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की परीक्षा (प्रथम चरण) की तिथि जारी कर दी है. इसके लिए 13 नवंबर यानी आज तक इच्छुक छात्र जैक के वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. पांच दिसंबर को जैक के वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. वहीं, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा को लेकर कोई भी निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है.

10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

IND vs AUS 2020: आज से सिडनी में ट्रेनिंग शुरू करेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चूकी है. पूरी टीम को कोविड-19 टेस्ट से गुजरना पड़ेगा और परिणाम नेगेटिव आने के बाद सभी खिलाड़ी आज से ट्रेनिंग कर सकेंगे.

सिडनी में ट्रेनिंग शुरू करेगी टीम इंडिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details