बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत 6 सभाएं करेंगे. वहीं, बुधवार को पंजाब के सीएम और राज्य के अन्य विधायक दिल्ली के राजघाट पर धरना देंगे.

bihar news today
bihar news today

By

Published : Nov 4, 2020, 7:00 AM IST

कई जिलों में सीएम नीतीश की रैली
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत 6 सभाएं करेंगे. सीएम नीतीश मधेपुरा, किशनगंज, अररिया और सहरसा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

नीतीश कुमार, सीएम

धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे जनसभा को संबोधित
केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे सुबह 11:50 बजे विमल बाबू का मैदान बगहा, बगहा विधान सभा, 2:00 बजे प्रिया रानी डिग्री कॉलेज, बैरगनिया, रीगा विधानसभा, 3:40 बजे यजुआर हाई स्कूल, कटरा प्रखंड, औराई विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

धर्मेन्द्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री

बिहार दौरे पर भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बिहार दौरे पर रहेंगे. बिहार में सात नवंबर को अंतिम चरण का मतदान होगा, CM भूपेश बघेल बिहार में अंतिम चरण के मतदान के पहले कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

भूपेश बघेल, सीएम

योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभा को संबोधित
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली सभा सुबह 11:00 बजे राजेन्द्र स्टेडियम मैदान, कटिहार, दूसरी सभा दोपहर 12:15 बजे सोनेलाल मुन्नीलाल उच्च विद्यालय, गांधीनगर सिमरी, बिस्फी, मधुबनी तीसरी सभा दोपहर 1:25 बजे पिडारूच के बलुआहा मैदान, केवटी, दरभंगा, चौथी सभा दोपहर 2:30 बजे उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा में होगी.

योगी आदित्यनाथ, सीएम

सुशील कुमार मोदी करेंगे रोड शो
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सुबह 10:00 बजे आनंदपुर पब्लिक स्कूल मैदान, हायाघाट दरभंगा, 12:00 बजे पूर्णिया विधानसभा, 1:45 बजे कटिहार विधानसभा, 4:40 बजे लंगट सिंह कॉलेज मैदान, मुजफ्फरपुर में रोड शो करेंगे.

सुशील मोदी करेंगे रोड शो

भूपेन्द्र यादव की रैली
बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव 11:40 बजे बेनुगढ पोखर मैदान, बहादुरगंज, किशनगंज, 1:05 बजे कनक लाल उच्च विद्यालय, सौरा वायसी,पूर्णिया, 3:00 बजे पूर्णानंद उच्च विद्यालय, सौहेन्द्रहाट पलासी, जोकिहाट, अररिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.

भूपेन्द्र यादव, बीजेपी नेता

किशनगंज में तेजस्वी सूर्या का कार्यक्रम
भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद तेजस्वी सूर्या और बिहार भाजयुमो अध्यक्ष श्री दुर्गेश सिंह का कार्यक्रम युवा टाउन हाल किशनगंज ऑडिटोरियम शाम 5:00 बजे होगी.

तेजस्वी सूर्या, सांसद, बीजेपी

ईवीएम और वीवी पैट मशीन का होगा रेंडमाइजेशन
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के कई जिलों में डीएम बैठक करेंगे. साथ ही चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही तीसरे चरण के लिए ईवीएम और वीवी पैट मशीन का सेकंड रेंडमाइजेशन का काम होगा.

ईवीएम और वीवी पैट मशीन

मतदाता जागरूकता अभियान
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. इसके बाद आगामी तीसरे चरण के चुनाव को लकेर कई जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

पंजाब के सीएम राजघाट पर देंगे धरना
केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब ने विधानसभा में बिल पास कर दिए हैं. इन्हीं बिलों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अन्य विधायकों ने राष्ट्रपति से मिलने की अपील की थी, लेकिन राष्ट्रपति ने इनकार कर दिया. अब बुधवार को पंजाब के सीएम और राज्य के अन्य विधायक दिल्ली के राजघाट पर धरना देंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह, सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details