आज बिहार में गरजेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बिहार की चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. रविवार को वे छपरा, समस्तीपुर,मोतिहारी और बगहा में चुनावी सभाओं में शामिल होंगे. दूसरे और तीसरे चरण में उनकी कुल छह सभाएं होंगी.
सीएम नीतीश करेंगे निश्चय संवाद
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 01 नवम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ पहली सभा समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत हाउसिंग बोर्ड का मैदान, समस्तीपुर और दूसरी सभा बगहा स्थित बाबा भूतनाथ कालेज का मैदान में संपन्न होग. वहीं, शाम 06 बजे से सुरसंड, बाजपट्टी, अमौर और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल माध्यम से निश्चय संवाद करेंगे.
तेजस्वी यादव की ताबड़तोड़ रैली
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पटना, नालंदा, समस्तीपुर, मोतिहारी, वैशाली में चुनावी जनसभा करेंगे. इस दौरान उनके साथ आरजेडी के कई नेता मौजूद रहेंगे.
तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता सुशील कुमार मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 10:10 बजे यदुनी शिव उच्च विद्यालय, तुर्की, मीनापुर मुजफ्फरपुर, 12:30 बजे नर नारायण सिन्हा प्लस टु विद्यालय, मंसुरचक ,बछवाडा, 1:40 बजे हाई स्कूल नावकोठी मैदान, बखरी, बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे.
डाॅ. प्रेम कुमार करेंगे चुनावी रैली
कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार और दिनेशलाल यादव 'निरहुआ ' 10:30 बजे ब्यापुर हाई स्कूल मैदान, मनेर, 11:40 बजे फतुहा कॉलेज मैदान, फतुहा, 1:10 बजे दौन स्टेडियम, दरौली सिवान, 2:20 बजे हाई स्कूल रामपुर, साहेबगंज मुजफ्फरपुर, 3:45 बजे जयनगर सेलरा उच्च विद्यालय, जयनगर, खजौली में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बीजेपी की रैली
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डे 10:40 बजे हाई स्कूल मैदान, कुढनी,मुजफ्फरपुर, 12:00 बजे जागेश्वर उच्च विद्यालय, बथनाहा, सीतामढी, 1:10 बजे हरिहरपुर खेल मैदान, सिहवारा, केवटी, दरभंगा, 2:15 बजे पटनिया हाट गाछी, बिरौल, गौराबौराम ,दरभंगा, 3:40 बजे उच्च विद्यालय, भटोतर, बनमनखी, पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री मतदाता जागरुकता अभियान
बिहार के कई जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
ईवीएम और वीवी पैट मशीन का होगा रेंडमाइजेशन
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के कई जिलों में डीएम बैठक करेंगे. साथ ही चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही ईवीएम और वीवी पैट मशीन का सेकंड रेंडमाइजेशन का काम होगा.
एलपीजी बुकिंग और डिलीवरी में बदलाव
1 नवंबर से LPG गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी का तरीका भी बदल रहा है. गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब डिलिवरी के लिए वेंडर घर पर पहुंचेगा तो आपको उसके साथ ओटीपी नंबर साझा करना होगा. इसके बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी. वहीं, आज 1 नवंबर को एलपीजी गैस की नई कीमत जारी होगी. अक्टूबर महीने में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. वहीं, कॉमर्शियल गैस की कीमतों में इजाफा हुआ था. बता दें कि देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं.
10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर CSK और KXIP के बीच खेला जाएगा मैच
नवंबर 1 रविवार को शाम 3:30 बजे अबु धाबी में चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 53वां मैच खेला जाएगा. वहीं, रविवार को शाम 7:30 बजे दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 54वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा है.
CSK और KXIP के बीच खेला जाएगा मैच