1. सीएम नीतीश कुमार करेंगे 3 सभा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज तीन जनसभा करेंगे. इस दौरान जेडीयू के कई नेता मौजूद रहेंगे. इससे पहले सीएम ने 26 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और वैशाली के कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं की.
2. जेपी नड्डा औरंगाबाद और पूर्णिया में करेंगे सभा
विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा औरंगाबाद के गांधी मैदान में 12 बजे और पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 3:55 बजे जनसभा करेंगे.
जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी 3. भूपेंद्र यादव और रविकिशन करेंगे जनसभा
बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और सांसद रविकिशन आज रजौली के अमाव इंटर विद्यालय में 10:50 बजे, नवीनगर वारूण के शहीद भगत सिंह खेल मैदान 12:40 बजे, दिनारा, बलदेव उच्च विद्यालय प्रांगण में 2:05 बजे, बक्सर, किला मैदान में 3:15 बजे रोड शो और बक्सर, ब्रह्मपुर, सिमरी हाई स्कूल मैदान में 4:10 बजे जनसभा करेंगे.
भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी 4. संजय जायसवाल और स्मृति इरानी की चुनावी सभा
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी वारसलीगंज, पकरीबरावा, देवधा कृषक महाविद्यालय प्रांगण में 12:15 बजे, बोधगया, कालचक्र मैदान में 1:50 बजे और शाहपुर हाई स्कूल मैदान में शाम 4 बजे जनसभा करेंगे.
स्मृति इरानी, केन्द्रीय मंत्री 5. राधामोहन सिंह और मुकेश सहनी की जनसभा
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी आज बिहार चुनाव को लेकर संदेश चांदी हाई स्कूल मैदान में 10:55 बजे, कल्याणपुर, वझिया, हाई स्कूल मैदान में 12:35 बजे, हरिसिद्धि, मोहनवा बाजार खेल मैदान में 1:50 बजे, मोतिहारी, लखोरा हाई स्कूल मैदान में 3:05 बजे और पिपरा मिडिल स्कूल मैदान में 4:15 बजे जनसभा करेंगे.
बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर 6. मनोज तिवारी और जनक राम जनसभा को करेंगे संबोधित
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, प्रदेश महामंत्री जनक राम आज दिनारा, दावथ के राजकीय मध्य विद्यालय मैदान में 10:40 बजे, मोहनिया, कुदरा, निशांत सिंह स्टेडियम में 12:25 बजे, रामगढ़, देवहलिया, राजेन्द्र नगर उच्च विद्यालय में 1:50 बजे और विक्रम, बिहटा, शहीद गणेश यादव चौक के बगल में स्थित लई मैदान में 3:45 बजे जनसभा करेंगे.
मनोज तिवारी, सांसद, बीजेपी 7. रामकृपाल यादव और निरहुआ करेंगे जनसभा
सांसद रामकृपाल यादव, बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', महाचंद्र प्रसाद सिंह आज विधानसभा चुनाव को लेकर चेनारी, नौहट्टा स्थित उच्च विद्यालय में 10:40 बजे, बेलहर के झामा मैदान में 1:15 बजे और पीरपैंती के बाखरपुर हाई स्कुल मैदान में 2:45 बजे चुनावी जनसभा करेंगे.
8. ईवीएम और वीवी पैट मशीन लेकर मतदानकर्मी होंगे रवाना
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव को लेकर सभी 71 विधासभा क्षेत्र के लिए मतदान कर्मी निकलेंगे. वहीं, बिहार के कई जिलों में डीएम बैठक करेंगे. साथ ही चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे.
मतदानकर्मी ईवीएम के साथ होंगे रवाना 9.मतदाता जागरुकता अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. वहीं, कई जिलों में दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
10. आईपीएल में आज SRH vs DC
आज मंगलवार को शाम 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीज 47 वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा है.