बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा 12:00 बजे गांधी मैदान, औरंगाबाद, 3:55 बजे रंगभूमि मैदान, पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By

Published : Oct 26, 2020, 6:59 AM IST

news today
news today

कई जिलों में जेपी नड्डा की रैली
सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा 12:00 बजे गांधी मैदान, औरंगाबाद, 3:55 बजे रंगभूमि मैदान, पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

स्मृति इरानी करेंगी चुनावी रैली
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी 12:15 बजे कृषक महाविद्यालय, देवधा, पकरीबरावा, वारसलीगंज, 1:50 बजे कालचक्र मैदान, बोधगया, 4:00 बजे हाई स्कूल मैदान, शाहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.

स्मृति इरानी करेंगी चुनावी रैली

CM नीतीश करेंगे चुनावी जनसभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 26 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और वैशाली के कई विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे. इस दौरान जेडीयू के कई नेता मौजूद रहेंगे.

नीतीश कुमार, सीएम

कई विधानसभा में बीजेपी की रैली
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद राधामोहन सिंह, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश सहनी 10:55 बजे चांदी हाई स्कूल मैदान, संदेश, 12:35 बजे हाई स्कूल मैदान, वझिया, कल्याणपुर, 1:50 बजे मोहनवा बाजार खेल मैदान, हरिसिद्धि, 3:05 बजे हाई स्कूल मै दान, लखोरा, मोतिहारी, 4;15 बजे पिपरा मिडिल स्कूल मैदान, पिपरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

राधा मोहन सिंह, बीजेपी नेता

मनोज तिवारी करेंगे जनसभा को संबोधित
बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी, प्रदेश महामंत्री श्री जनक राम 10:40 बजे राजकीय मध्य विद्यालय मैदान, दावथ, दिनारा, 12:25 बजे निशांत सिंह स्टेडियम, कुदरा, मोहनिया, 1:50 बजे राजेन्द्र नगर उच्च विद्यालय, देवहलिया, रामगढ़, 3:45 बजे शहीद गणेश यादव चौक मैदान, बिहटा, विक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे.

मनोज तिवारी, बीजेपी नेता

रामकृपाल यादव का चुनावी अभियान
बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव, दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' 10:40 बजे उच्च विद्यालय, नौहट्टा, चेनारी, 1:15 बजे झामा मैदान, बेलहर 2:45 बजे बाखरपुर हाई स्कूल मैदान, पीरपैती में जनसभा को संबोधित करेंगे.

रामकृपाल यादव , बीजेपी सांसद

ईवीएम और वीवी पैट मशीन का होगा रेंडमाइजेशन
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के कई जिलों में डीएम बैठक करेंगे. साथ ही चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही ईवीएम और वीवी पैट मशीन का सेकंड रेंडमाइजेशन का काम होगा.

ईवीएम और वीवी पैट मशीन

मतदाता जागरुकता अभियान
बिहार के कई जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

मतदाता जागरुकता अभियान

भारत-अमेरिका के बीच हो सकती है महत्वपूर्ण बैठक
भारत और अमेरिका के बीच सोमवार और मंगलवार टू-प्लस-टू वार्ता हो सकती है. वार्ता में शामिल होने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो और रक्षा मंत्री मार्क एस्पर नई दिल्ली आएंगे. अमेरिकी चुनाव के बीच हो रही इस वार्ता में दोनों पक्ष कई मुद्दों पर अपनी बात मनवाने का प्रयास करेंगे. अमेरिका कुछ ज्यादा हासिल करने का प्रयास करेगा. जबकि भारत अपने हितों पर ठोस भरोसा चाहता है.

भारत-अमेरिका के बीच हो सकती है महत्वपूर्ण बैठक

KKR और KXIP के बीच खेला जाएगा मैच
अक्टूबर 26 सोमवार को शाम 7:30 बजे शारजाह में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 46वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा है.

बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details