बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - बीजेपी की रैली

17 अक्टूबर से कलश स्थापना के साथ देवी के नौ दिनों तक चलने वाली आराधना शुरू हो जाएगी. कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष नवरात्रि को लेकर अधिकतर लोग अपने घर पर कलश स्थापना कर नवरात्रि की पूजा करेंगे.

news today
news today

By

Published : Oct 17, 2020, 7:02 AM IST

आज से दुर्गा पूजा की शुरुआत
17 अक्टूबर से कलश स्थापना के साथ देवी के नौ दिनों तक चलने वाली आराधना शुरू हो जाएगी. कोरोना महामारी को लेकर इस वर्ष नवरात्रि को लेकर अधिकतर लोग अपने घर पर कलश स्थापना कर नवरात्रि की पूजा करेंगे. इस बार थीम आधारित पूजा पंडाल का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. ऐसे में युवा वर्ग का दुर्गोत्सव को लेकर उत्साह कम नजर आ रहा है.

आज से शुरू होगी दुर्गा पूजा

सीएम नीतीश करेंगे जनसभा को संबोधित
बिहार चुनाव को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद, रोहतास में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. औरंगाबाद के नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी वर्तमान विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह के पक्ष में मुख्यमंत्री की चुनावी सभा होगी.

सीएम नीतीश

तेजस्वी भरेंगे हुंकार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शनिवार को बांका में तीन स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बांका विधानसभा क्षेत्र के कोरीयंधा मैदान में राजद प्रत्याशी जावेद इकबाल अंसारी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे. इसके अलावा अमरपुर और कटोरिया में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

'ई-कमल' न्यूज लेटर का विमोचन
शनिवार को सुबह 11:30 बजे होटल चाणक्य में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव और सांसद मनोज तिवारी 'ई-कमल' न्यूज लेटर और प्रचार संगीत का विमोचन करेंगे. इस दौरान बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे.

भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी

बीजेपी का चुनावी जनसभा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह अर्जुन विक्रम शाह खेल मैदान रामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे राजकीय उच्च विद्यालय मलाही पूर्वी चंपारण में जनसभा को संबोधित करेंगे.

संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

भूपेन्द्र यादव और देवेन्द्र फडनवीस करेंगे चुनावी सभा
राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस दोपहर 1:20 बजे सीताकुण्ड उच्च विद्यालय मुंगेर में जनसभा को संबोधित करेंगे. तो वहीं, दोपहर 3:30 बजे लाटो उच्च विद्यालय रजौली, नवादा में चुनावी सभा करेंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय कई जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

देवेन्द्र फडनवीस, बीजेपी नेता

राजद, कांग्रेस, वाम आज साझा प्रेस कॉफ्रेंस कर जारी करेंगे घोषणापत्र
बिहार चुनाव 2020 को लेकर महागठबंधन के नेता एक बार फिर से साझा प्रेस कॉफ्रेंस करने वाले हैं. घोषणापत्र जारी करने के साथ इस दौरान एकजुटता दिखाई जाएगी. सुबह 9 बजे यह प्रेस कॉफ्रेंस है.

खास खबरों पर रहेगी खास नजर

मतदाता जागरुकता अभियान
बिहार के कई जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

मतदाता जागरुकता अभियान

मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार 16-18 अक्टूबर तक पूर्व मध्‍य और आसपास के उत्तर पूर्व अरब सागर और महाराष्‍ट्र तथा गुजरात के तटीय क्षेत्रों में बारिश हो सकती है.

बारिश

RR और RCB के बीच खेला जाएगा 33वां मैच
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरू के बीच 33 वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग के बीच 34 वां मैच शारजाह क्रिकटे स्टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल

ABOUT THE AUTHOR

...view details