बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - ईटीवी भारत बिहार न्यूज टूडे

बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर आज से केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय बिहार दौरा करेगी. टीम सभी जिले के डीएम और एसपी के साथ बैठक करेगी. वहीं, आज एनडीए और महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी कुछ फैसला हो सकता है.

etv bharat bihar news today
etv bharat bihar news today

By

Published : Sep 29, 2020, 7:00 AM IST

1. केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम करेगी बिहार का दौरा
बिहार चुनाव की तैयारियों को लेकर आज से केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय बिहार दौरा करेगी. यहां पर चुनाव आयोग की टीम बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगी.

चुनाव आयोग की टीम करेगी बिहार का दौरा

2. महागठबंधन में सीट को लेकर हो सकता है कुछ फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है. पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं, लेकिन सीट बंटवारे पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. सीटों का मुद्दा तय नहीं होने के कारण उम्मीदवार भी असहज महसूस कर रहे हैं. वहीं, आज महागठबंधन में सीट बंटवारे के लेकर कुछ बैठक हो सकती है.

महागठबंधन में सीट को लेकर हो सकता है कुछ फैसला

3. सीट बंटवारे को लेकर एनडीए की बैठक
विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है. हालांकि एनडीए ने अभी तक सीट बंटवारे का पेंच फंसा हुआ है. वहीं, एलजेपी और जेडीयू के बीच की स्थितित के बावजूद एनडीए में सीट बंटवार के मुद्दे पर बैठक हो सकती है.

खास खबरों पर रहेगी खास नजर

4. कुशवाहा ले सकते हैं फैसला
रालोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपनी पार्टी की बैठक में तेजस्वी के नेतृत्व पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि यदि आरजेडी नेतृत्व बदलते हैं तो वो अपनी पार्टी के नेताओं को मना लेंगे. हालांकि उन्होंने महागठबंधन से बाहर जाने की घोषणा नहीं की है. आज उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन को लेकर कुछ फैसला ले सकते हैं.

कुशवाहा ले सकते हैं फैसला

5. बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस
राजधानी स्थित होटल चाणक्य के कैलाशपति मीडिया सेंटर में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन दोपहर 2 बजे संवाददाता को संबोधित करेंगे.

बीजेपी की प्रेस कांफ्रेंस

6. बिहार के कई जिलों में बाढ़
बिहार में हो रही लागातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. बेतिया, शेखपुरा ,गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. गोपालगंज और बेतिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. इस खबर पर नजर रहेगी.

बिहार के कई जिलों में बाढ़

7. कोरोना, बाढ़ और नदियों की जानकारी
बिहार में कोरोना, स्वास्थ्य, बाढ़ और नदियों के जलस्तर की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से जानकारी दी जाएगी.

कोरोना, बाढ़ और नदियों की जानकारी

8. बारिश के साथ वज्रपात की संभावना को लेकर अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार में अगले 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है. अधिकतर भागों में बारिश के साथ वज्रपात के प्रबल आसार हैं. इस खबर पर भी रहेगी नजर

बारिश के साथ वज्रपात की संभावना को लेकर अलर्ट

9. बीजेपी की राजनीतिक गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.

बीजेपी की राजनीतिक गतिविधियों पर रहेगी नजर

10. आईपीएल में DC vs SRH
आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. ये मैच शाम 7:30 बजे से शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दो जीत के साथ अंकतालिका में टॉप पर है जबकि हैदराबाद अब तक अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार चुकी है.

आईपीएल में DC vs SRH

ABOUT THE AUTHOR

...view details