बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - top 10 headlines

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 15 सितंबर को बिहार को बड़ी सौगात देंगे. वहीं, मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले की समीक्षा करेगी.

-news-today
-news-today

By

Published : Sep 15, 2020, 7:01 AM IST

बिहार को आज 545 करोड़ की सौगात देंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 15 सितंबर को बिहार को बड़ी सौगात देंगे. पीएम 545 करोड़ रुपये की लागत शहरी विकास की 8 महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी

बिहार दौरे पर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम
विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार दौरे पर केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम है. मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम सुबह 9:00 बजे से 1:00 बजे तक भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले की समीक्षा करेगी. इसके बाद चुनाव आयोग की टीम बोधगया जाएगी, जहां जहानाबाद, गया, अरवल, नवादा, औरंगाबाद,कैमूर और रोहतास जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.

चुनाव आयोग की टीम

कांग्रेस के वर्चुअल महासम्मेलन पर बनी रहेगी नजर
कांग्रेस का वर्चुवल महासम्मेलन किया जा रहा है. आज सारण और वैशाली जिले के विधानासभा क्षेत्रों में इसका आयोजन किया जाएगा. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जुड़ने की उम्मीद है. सम्मेलन 11: 45 बजे शुरू होगी. इस पर भी हमारी नजर बनी रहेगी.

कांग्रेस के वर्चुअल महासम्मेलन पर बनी रहेगी नजर

बिहार में ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की हड़ताल
पूरे बिहार में 14 सितंबर से बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन की ओर से 20 सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालिन ट्रक हड़ताल का आज दूसरा दिन है. बिहार में पांच लाख ट्रक ऑनर्स और करीब 12 लाख ट्रकों का चक्का जाम है.

चक्का जाम

रेलवे के निजीकरण के खिलाफ पटना में बैठक
रेलवे के निजीकरण और 55 वर्ष से अधिक आयु के उम्र के कर्मचारियों की छटनी के विरोध में कर्मचारी यूनियन पटना जंक्शन परिसर बैठक करेंगे. इस बैठक में कर्मचारी यूनियन कई नेता मौजूद रहेंगे.

पटना जंक्शन

चुनाव को लेकर डीएम करेंगे बैठक
जमुई समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में डीएम जिले के पदाधिकारियों के साथ बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जिला अधिकारी को चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है.

जमुई डीएम

पूर्व विधायक प्रदीप जोशी करेंगे प्रेस वार्ता
पटना में आज राष्ट्र सेवा दल के अध्यक्ष व पूर्व विधायक प्रदीप जोशी प्रेस वार्ता करेंगे. यह प्रेस वार्ता पार्टी कार्यायल में 3 बजे आयोजित की जाएगी. बता दें कि उन्होंने ’अबकी बार बेरोजगारों की सरकार’ के नारे के साथ बिहार विधानसभा के 243 सीटों चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

प्रदीप जोशी, पूर्व विधायक

बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

रक्षा मंत्री राजनाथ आज लोकसभा में बयान दे सकते हैं बयान
भारत और चीन के बीच वास्‍तविक नियं‍त्रण रेखा यानी एलएसी पर इस वर्ष के प्रारंभ से तनाव की स्थिति है. दोनों देशों के बीच इस तनाव के हालात और सरहद पर चीन के उकसाने वाले कदमों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी मंगलवार को लोकसभा में बयान दे सकते हैं. कोरोना की महामारी के बीच संसद का मॉनसून सत्र सोमवार से ही प्रारंभ हुआ है.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

आज कई राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने आज झारखंड बिहार बंगाल में व्यापक वर्षा का अनुमान लगाया है. बिहार के पूर्वी हिस्सों में काफी अच्छी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो बिहार के उत्तर पूर्वी हिस्सों जैसे- भागलपुर, सुपौल, पूर्णिया, अररिया समेत अन्य भागों में भी आज अच्छी वर्षा हो सकती है.

बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details