समस्तीपुर में पीएम करेंगे कई योजना का उद्घाटन
समस्तीपुर में राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा में कई योजनाओं का पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर में कुल 74 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के तहत 11 करोड़ की लागत से निर्मित स्कूल ऑफ एग्रीबिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के भवन के उद्घाटन और 27 करोड़ की लागत से ब्वायॉज हॉस्टल, 25 करोड़ से तैयार स्टेडियम और 11 करोड़ की लागत से बने इंटरनेशनल गेस्ट हॉउस का भी शिलान्यास करेंगे.
सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 19 वां दिन है. मुंबई की एक विशेष अदालत रिया चक्रवर्ती और उसके भाई सौविक चक्रवर्ती की जमानत की याचिका पर 10 सितंबर (गुरुवार) को सुनवाई करेगी. ये जानकारी इनके वकील सतीश मानेशिंदे ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि 20 पन्नों की जमानत याचिका अदालत में लगाई गई है जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.
आज से स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट (11वीं), सत्र 2020-22 में प्रवेश के लिए आज से स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस संबंध में ओएफएसएस के लिए आधिकारिक पोर्टल, ofssbihar.in पर एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार, तृतीय चयन सूची में चयनित छात्रों के नामांकन हो जाने के बाद 10 सितंबर, 2020 को ओएफएसएस पोर्टल पर रिक्त सीटों की संख्या अपलोड की जाएगी.
आज पटना में नगर निगम कर्मियों का हड़ताल
आज पटना में नगर निगम के कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. दैनिक मजदूरों को हटाने, कर्मियों की मांगों के प्रति निगम प्रशासन की उपेक्षापूर्ण रवैये, आउटसोर्स एजेंसियों द्वारा सफाई में लगे कर्मियों का दोहन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि नगर निगम के 8000 सफाई कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल का एलान किया है.
आज मनाया जाएगा जिउतिया व्रत
हर वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका यानि जिउतिया व्रत होता है. आज यानी 10 सितंबर के दिन यह व्रत मनाया जाएगा. जीवित्पुत्रिका व्रत को जितिया या जिउतिया या जीमूत वाहन का व्रत आदि नामों से भी जाना जाता है. इस दिन माताएं विशेषकर पुत्रों के दीर्घ, आरोग्य और सुखमय जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं.