बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - today latest news

आज समस्तीपुर में राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा में कई योजनाओं का पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. वहीं, मुंबई की एक विशेष अदालत रिया चक्रवर्ती और उसके भाई सौविक चक्रवर्ती की जमानत की याचिका पर 10 सितंबर (गुरुवार) को सुनवाई करेगी.

news-today
news-today

By

Published : Sep 10, 2020, 6:58 AM IST

समस्तीपुर में पीएम करेंगे कई योजना का उद्घाटन
समस्तीपुर में राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा में कई योजनाओं का पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर में कुल 74 करोड़ की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के तहत 11 करोड़ की लागत से निर्मित स्कूल ऑफ एग्रीबिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के भवन के उद्घाटन और 27 करोड़ की लागत से ब्वायॉज हॉस्टल, 25 करोड़ से तैयार स्टेडियम और 11 करोड़ की लागत से बने इंटरनेशनल गेस्ट हॉउस का भी शिलान्यास करेंगे.

नरेंद्र मोदी, पीएम

सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 19 वां दिन है. मुंबई की एक विशेष अदालत रिया चक्रवर्ती और उसके भाई सौविक चक्रवर्ती की जमानत की याचिका पर 10 सितंबर (गुरुवार) को सुनवाई करेगी. ये जानकारी इनके वकील सतीश मानेशिंदे ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि 20 पन्नों की जमानत याचिका अदालत में लगाई गई है जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी.

सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर

आज से स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट (11वीं), सत्र 2020-22 में प्रवेश के लिए आज से स्पॉट एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस संबंध में ओएफएसएस के लिए आधिकारिक पोर्टल, ofssbihar.in पर एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार, तृतीय चयन सूची में चयनित छात्रों के नामांकन हो जाने के बाद 10 सितंबर, 2020 को ओएफएसएस पोर्टल पर रिक्त सीटों की संख्या अपलोड की जाएगी.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड

आज पटना में नगर निगम कर्मियों का हड़ताल
आज पटना में नगर निगम के कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. दैनिक मजदूरों को हटाने, कर्मियों की मांगों के प्रति निगम प्रशासन की उपेक्षापूर्ण रवैये, आउटसोर्स एजेंसियों द्वारा सफाई में लगे कर्मियों का दोहन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि नगर निगम के 8000 सफाई कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल का एलान किया है.

पटना नगर निमग

आज मनाया जाएगा जिउतिया व्रत
हर वर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका यानि जिउतिया व्रत होता है. आज यानी 10 सितंबर के दिन यह व्रत मनाया जाएगा. जीवित्पुत्रिका व्रत को जितिया या जिउतिया या जीमूत वाहन का व्रत आदि नामों से भी जाना जाता है. इस दिन माताएं विशेषकर पुत्रों के दीर्घ, आरोग्य और सुखमय जीवन के लिए यह व्रत रखती हैं.

आज मनाया जाएगा जिउतिया व्रत

पटना में आज सघन मास्क चेकिंग अभियान
राजधानी के सड़कों पर आज सघन मास्क चेकिंग अभियान का 5 वां दिन है. मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए पटना जिला प्रशासन पटना प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर अभियान की शुरुआत की गई है.

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

मुजफ्फपुर में कई सड़क और नाली का आज होगा उद्घाटन
मुजफ्फपुर में नगर विकाश मंत्री सुरेश शर्मा शहर के कई वार्डो में कई सड़क एवं नाली का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि गली-मोहल्लों को प्रधान पथ से जोड़कर मुजफ्फरपुर को विकसित शहरों की श्रेणी में खड़ा किया जा रहा है. शहर को स्मार्ट बनाने के साथ स्मार्ट सड़कों एवं नालियों को निर्माण कराया जा रहा है.

सुरेश शर्मा, नगर विकाश मंत्री

बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन' का चौथा दिन आज
आज कांग्रेस का बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन का तीसरा दिन है. बुधवार को पटना के सदाकत आश्रम से कांग्रेस नेता बिहार के विभिन्न जिले के लोगों को संबोधित करेंगे.

सदाकत आश्रम, पटना बिहार

बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.

बीजेपी कार्यालय, बिहार

बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी. हलांकि अब कई जगहों पर बाढ़ का पानी उतरने लगा है.

बिहार में बाढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details