सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 19 वां दिन है. ड्रग के एंगल पर एनसीबी इस मामले की तफ्तीश कर रही है. एनसीबी ने मंगलवार को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि एनसीबी के अधिकारी लगातार तीन दिन से रिया से पूछताछ कर रहे थे.
सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन' का तीसरा दिन आज
आज कांग्रेस का बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन का तीसरा दिन है. बुधवार को पटना के सदाकत आश्रम से कांग्रेस नेता मधुबनी, सुपौल जिले के लोगों को संबोधित करेंगे.
बेरोजगारी के खिलाफ तेजस्वी यादव जलाएंगे लालटेन
आज यानी बुधवार की रात 9 बजे बिहार में बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव अपनी माता (राबड़ी देवी) के साथ लालटेन जलाएंगे. शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ वेबसाइट लांच किया है. इसके साथ ही उन्होंने घोषित रूप से बेरोजगारी को बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मुद्दा बनाने का ऐलान कर दिया.
बेरोजगारी के खिलाफ तेजस्वी यादव और राबड़ी जलाएंगे लालटेन आज मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे प्रेस वार्ता
9 सितंबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय मीडिया सेंटर से बिहार सरकार के श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा पत्रकारों को संबोधित करेंगे. बता दें कि बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है.
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर सोन भवन में आज अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर प्रेस वार्ता
पटना नगर निगम में होने वाले अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर 9 सिंतबर को 3 बजे स्काडा बिजनस सेंटर, (सोन भवन) में प्रेस वार्ता आयोजन किया जाएगा. बता दें कि पटना नगर निगम कर्मचारी सयुक्त समन्वय समिति द्वारा 10 सितम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
आज बिहार में एसटीईटी की परीक्षा
बिहार में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2019 बुधवार से शुरू हो रहा है. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुका है. अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले रिपोर्टिंग करने का निर्देश दिया गया है.
पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगीं महिला आयोग की अध्यक्ष
मुजफ्फपुर के दिघरा गांव से हुए डकैती के दौरान एक युवती के अपहरण किये जाने के मामले में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी. इसके बाद एसएसपी के साथ आयोग की टीम बैठक भी करेगी.
दिलमणि मिश्रा, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग पूर्णिया में आज रोजगार मेले का आयोजन
पूर्णिया में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र डीआरसीसी में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. प्रवासी स्किल्ड युवकों का शहर के दो दर्जन प्रतिष्ठित कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट होगा. डीएम राहुल कुमार इस कार्यक्रम का दघाटन करेंगे.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी. हलांकि अब कई जगहों पर बाढ़ का पानी उतरने लगा है.