बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - today big news

आज कांग्रेस का बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन का दूसरा दिन है. मंगलवार को पटना के सदाकत आश्रम से कांग्रेस नेता सीतामढ़ी जिले के लोगों को संबोधित करेंगे. वहीं, आज पटना में बिहार में कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे बुलाई गई है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक होगी.

news-today
news-today

By

Published : Sep 8, 2020, 7:02 AM IST

सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 18 वां दिन है. बता दें कि रिया से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के दौरान सामने आए ड्रग्स एंगल पर पूछताछ हुई. एनसीबी ने इस एंगल को खंगालने के लिए अपनी जांच जारी रखी है. मुम्बई स्थित दफ्तर में एनसीबी की कई टीमों ने रिया से लम्बी पूछताछ की.

सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर

'बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन' का दूसरा दिन आज
आज कांग्रेस का बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन के दूसरा दिन हैं. मंगलवार को पटना के सदाकत आश्रम से कांग्रेस नेता सीतामढ़ी जिले के लोगों को संबोधित करेंगे.

सदाकत आश्रम

आरजेडी अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की बैठक
आज पटना में आरजेडी की अल्पसंख्यक प्रकोष्ट की बैठक होगी. इस दौरान पार्टी ऑफिस में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.

जगदानंद सिंह, आरजेडी

आज सीएम नीतीश करेंगे कैबिनेट बैठक
आज पटना में बिहार में कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे बुलाई गई है. सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. जानकारी के अनुसार सभी लोग इस बैठक में विडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये जुडेंगे.

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.

बिहार बीजेपी कार्यालय

ऑनलाइन उद्घाटन समारोह और संगोष्टी का आयोजन
आज पटना में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद की ओर से आयोजित ऑनलाइन उद्घाटन समारोह और संगोष्टी का आयोजन किया जाएगा.

पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग

आज मोतिहारी का दौरा करेंगे चंद्रशेखर आजाद 'रावण'
आज भीम आर्मी के संस्थापक और अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण मोतिहारी का दौरा करेंगे. इस दौरान वे जिले के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करेंगे.

चंद्रशेखर आजाद रावण, भीम आर्मी के संस्थापक और अध्यक्ष

बांका में आज निकाला जाएगा मशाल जुलूस
बांका में आज 'शिक्षा सुधार बनाए बटन दबाने' का अधिकार कार्यक्रम के तहत रालोसपा जिले भर में कार्यक्रम चलाएगी. कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बिहार में बदहाल शिक्षा व्यवस्था और उसमें कैसे लाया सुधार लाया जाए. इसको लेकर ग्रामीणों से वर्ता करेंगे. साथ ही शाम में मशाल जुलूस निकाला जाएगा.

मशाल जुलूस

पटना में आज सघन मास्क चेकिंग अभियान
राजधानी के सड़कों पर आज सघन मास्क चेकिंग अभियान का 5 वां दिन है. मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए पटना जिला प्रशासन पटना प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर अभियान की शुरुआत की गई है.

मास्क चेकिंग अभियान

बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी. हलांकि अब कई जगहों पर बाढ़ का पानी उतरने लगा है.

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details