बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - न्यूज टुडे

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 15वां दिन है. सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई लंबी पूछताछ की है. वहीं बिहार कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार को पटना आ रहे हैं. दो दिनों के प्रवास के दौरान गोहिल 4 सितंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे पटना आएंगे.

पटना
पटना

By

Published : Sep 4, 2020, 6:58 AM IST

सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 15 वां दिन है. सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई लंबी पूछताछ की है. एक्ट्रेस से केस से जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं. बताया जा रहा है कि रिया से पूछा गया है कि आखिर उन्होंने सुशांत को आठ जून को क्यों छोड़ दिया था, आखिर क्यों रिया ने सुशांत को ब्लॉक कर दिया था. इन सभी सवालों पर रिया से जवाब मांगे गए हैं.

सीबीआई की जांच

दलबदल की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आए दिन हो रहे दलबदल पर हमारी नजर बनी रहेगी. इसमें सबसे प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतन राम और जाप संरक्षक पप्पू यादव के कदमों पर नजर बनी रहेगी. बता दें कि मांझी ने आखिरकार अपना राजनीतिक सहयोगी तय कर ही लिया है. महागठबंधन से अलग होने के बाद मांझी अब एनडीए के साथ अपने गठबंधन का ऐलान कर दिया. वहीं जनअधिकार पार्टी के पप्पू यादव के कांग्रेस को नेतृत्व करने और समर्थन देने के बयान को लेकर बिहार की राजनीतिक हलचल पर भी नजर बनी रहेगी.

दलबदल पर नजर

वैशाली में आज आयोजित तेजस्वी यादव की बैठक पर रहेगी नजर
वैशाली जिले के महनार में पार्टी के नेताओं के साथ तेजस्वी यादव बैठक कर सकते हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की रणनीति को लेकर आयोजित बैठक पर रहेगी नजर. यहां रमा सिंह और रघुवंश बाबू को लेकर महत्वपूर्ण बात है.

तेजस्वी यादव की बैठक

बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी. हलांकि अब कई जगहों पर बाढ़ का पानी उतरने लगा है.

बिहार में बाढ़

शक्ति सिंह गोहिल आज पहुंचेंगे पटना
बिहार में विधानासभा चुनाव की धमक अब साफ सुनाई देने लगी है. सभी राजनीतिक दलों के नेता रोजाना पार्टी के कार्यक्रमों में लगे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिहार कांग्रेस प्रभारी और राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल शुक्रवार को पटना आ रहे हैं. दो दिनों के प्रवास के दौरान गोहिल 4 सितंबर की शाम करीब साढ़े चार बजे पटना आएंगे.

राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल

आज सफाईकर्मयों के हड़ताल और शिक्षकों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
पटना में 21 सूत्रीय मांगो को लेकर सफाई कर्मियों के हड़ताल का आज दूसरा दिन है. निगम प्रशासन नगर विकास विभाग के खिलाफ कंकड़बाग अंचल कार्यालय पर 11 बजे प्रदर्शन होगा. साथ ही शिक्षक पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान, सेवा शर्त और पुरानी पेंशन योजना के साथ नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. राज्य के अलग-अलग जिलों में शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है. सरकार की नीतियों के खिलाफ शिक्षकों के प्रदर्शन पर बनी रहेगी नजर.

विरोध प्रदर्शन पर नजर

आज से पटना में चलेगा मास्क अभियान
शारिरीक दूरी नियमों में सरकार ने थोड़ी ढील दी है. इसके बाद सड़कों पर काफी भीड़ उमड़ने लगी है. आश्चर्यजनक बात यह है कि लोग बिना मास्क के पैदल और वाहन का उपयोग कर सड़कों पर आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में पटना जिला प्रशासन 4 से 10 सितम्बर तक मास्क अभियान चलाएगा. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.

मास्क चेकिंग अभियान

मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से प्रेस वार्ता
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से कोरोना और बाढ़ को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अधिकारियों की प्रेस कांफ्रेंस 4:30 बजे आयोजित की जाएगी. इसमें सभी विभागिय अधिकारी अपने-अपने विभाग का ब्यौरा प्रस्तुत कर आगे की कार्ययोजना की समीक्षा करेंगे.

सचिवालय की प्रेस कांफ्रेंस

बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करेंगे. पार्टी के कदम पर अपनी बात रखेंगे.

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

बिहार सहित कई राज्यों में हो सकती है बारिश
झारखंड और बिहार के कई इलाके में बीती रात से बारिश जारी है. इधर दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं, मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय और उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.

बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details