सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 13 वां दिन है. सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती से सीबीआई लंबी पूछताछ की है. एक्ट्रेस से केस से जुड़े कई सवाल पूछे गए हैं. बताया जा रहा है कि रिया से पूछा गया है कि आखिर उन्होंने सुशांत को आठ जून को क्यों छोड़ दिया था, आखिर क्यों रिया ने सुशांत को ब्लॉक कर दिया था. इन सभी सवालों पर रिया से जवाब मांगे गए हैं.
सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी. हलांकि अब कई जगहों पर बाढ़ का पानी उतरने लगा है.
मुंगेर विवि का आज से खुलेगा ऑनलाइन पोर्टल
मुंगेर विश्वविद्यालय लॉ और बीएड में नामांकित विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन को लेकर ऑनलाइन पोर्टल 02 सितंबर से लेकर 08 सितंबर तक खुला रखेगा. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 08 सितंबर होगी. बता दें कि सत्र 2019-22 में लॉ के लगभग 150 विद्यार्थी और सत्र 2019-21 में बीएड के लगभग 500 छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
आज समस्तीपुर में चुनाव को लेकर बैठक
आज समस्तीपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ जिलाधिकारी बैठक करेंगे. इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम अधिकारियों से चर्चा करेंगे. बाता दें चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जिला अधिकारी को चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है.
आज से होगा वर्चुअल व फिजिकल मोड में कोर्ट का कार्य
बिहारशरीफ जिला न्यायालय में 2 सितम्बर से लगभग सभी कोर्ट कार्य वर्चुअल व फिजिकल दोनों मोड में होगा. पांच कोर्ट प्रतिदिन फिजिकल तथा अन्य वर्चुअल मोड में कार्य करेंगे. जमानत के आदेश पर पक्षकार को जमानतदार सहित बेल बांड देना होगा. पूर्व में पीआर पर मिले जमानत आदेश पर बेल बांड जमानतदार समेत देना होगा. सिविल कार्य भी होंगे. इसके तहत सिर्फ फिजिकल मोड में कार्य किया जा सकेगा.
आज चुानव को लेकर एआरओ करेंगे बैठक
आज कटिहार में बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के आला अधिकारी सभी प्रखंड के आरओ और एआरओ के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में वीवीपैट और अन्य चीजों के बारे में दी प्रशिक्षण दी जाएगी.
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर परीक्षा को लेकर चलाई जाएगी 20 जोड़ी डेमो और मेमो ट्रेन
जेईई, नीट और एनडीए की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए आज यानी 2 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक 20 जोड़ी डेमो और मेमो ट्रेन चलाई जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने जानकारी दी है.
आज से शुरु होगा पितरों का तर्पण
सनातन धर्मावलंबियों के लिए महत्वपूर्ण पितृपक्ष भाद्रपक्ष शुक्ल पूर्णिमा को दो सितंबर, दिन बुधवार से आरंभ हो रहा है. इसका समापन 17 सितंबर को होगा। पहले दिन देव और ऋषि तर्पण का विधान है। आश्विन मास की पहली तिथि को पितरों का तर्पण किया जाता है.
देश के कई जिलों में हो सकती है बारिश
देश के मैदानी राज्यों से लेकर पहाड़ी राज्य तक इस समय बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. अधिकतर राज्यों में भारी बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं. सड़कों पर सैलाब के पानी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इस बीच मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय और उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.