सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 10 वां दिन है. जांच के 9 वें दिन सीबीआई ने इस केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया गया. रिया से ये पूछताछ की गई. बता दें कि इससे सीबीआई ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी ने भी पूछताछ की थी.
सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी.
रविशंकर प्रसाद कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
आज केंदीय मंत्री रविशंकर प्रसाद नवनिर्मित भनव और सवाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. लोहिया नगर प्रधान डाकघर, नवसृजित पटना साहिब डाक मंडल, मुजफ्फपुर पार्सल हब का लोकार्पण करेंगे. वहीं, खुसरुपुर उप डाकघर भवन और भागलपुर क्षेत्रिय कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे.
रविशंकर प्रसाद कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे आज बीजेपी कार्यसमिति की बैठक
आज अटल बिहारी सभागार में प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, गृह राज्य मंत्री माननीय नित्यानंद राय, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहेंगे.
संजय जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर आज मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 4:30 बजे अधिकारियों की पीसी होगी. इस दौरान राज्य में कोरोना और बाढ़ की स्थिति के बारे में जनकारी दी जाएगी.
आज मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रकृति वंदन कार्यक्रम का होगा आयोजन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि और हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान की 30 अगस्त को प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसे आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर सम्बोधित करेंगे. ऑन लाइन आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अब तक करीब 4 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
डॉ. मोहन भागवत, सरसंघचालक, आरएसएस आज पीएम मोदी मन की बात करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे. बिहार के अटल सभागार में दिन के 11 बजे प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना जायेगा. इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री माननीय नन्द किशोर यादव एवं पार्टी के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे.
पीएम मोदी मन की बात करेंगे. आज मनाया जाएगा मुहर्रम पर्व
आज कोरोना काल में मुहर्रम पूरी तरह सीधे सादे तौर पर मनाया जाएगा. मुहर्रम के उपलक्ष्य में कहीं भी कोई अखाड़ा जुलूस नहीं निकाला जाएगा. कोरोना सतर्कता के मद्देनजर प्रशासन की अपील को ध्यान में रखते हुए शहर की लगभग सभी कमेटियों ने यह निर्णय लिया है कि वे सामूहिक रूप से शहर में कोई अखाड़ा जुलूस नहीं निकालेंगी.
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर देश में अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय
देश में अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय और असरदार नजर आ रहा है. बीते सप्ताह मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राज्यों सहित गुजरात व महाराष्ट्र में मूसलाधार से प्रभावित जनजीवन थोड़ा पटरी पर आया ही था कि ताजा अनुमान फिर से बताता है कि खतरा अभी टला नहीं है। मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले दो दिनों में कई राज्यों में 50 से अधिक शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
मानसून पूरी तरह से सक्रिय