सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. इस केस में रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. रिया से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर लालू की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. बता दें, लालू बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं.
लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई सीएम नीतीश कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 277 कराेड़ की याेजना का शिलान्यास समेत नाथनगर में कंपाेस्ट खाद निर्माण सेंटर का उद्घाटन और मुंगेर और दरभंगा में कई वर्चुअल कार्यक्रमों और योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
नीतीश कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन मांझी और RJD विधायक शक्ति यादव की गतिविधि पर नजर
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दलबदल की राजनीति चरम पर है. इसी क्रम में RJD विधायक शक्ति यादव और जीतन राम मांझी के राजनीतिक कदम पर नजर बनी रहेगी.
मांझी की राजनीतिक गतिविधि पर नजर बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.
बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर मुजफ्फरपुर में कालाजार रोगी खोज अभियान का आयोजन
जिले में कालाजार मरीजों की संख्या शून्य करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. एक बार फिर कालाजार मरीजों की खोज के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जिले में 28 अगस्त से 2 सितंबर तक यह अभियान चलेगा. कालाजार रोगियों की खोज के लिए 163 आशा और 87 आशा फैसिलेटर को जिम्मेवारी दी गई है.
कालाजार रोगी खोज अभियान का आयोजन आज शाम 4:30 बजे मुख्य सचिव करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रामचंद्र डू आज शाम 4:30 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान कोरोना और बाढ़ की स्थिति को लेकर ताजा जानकारी देंगे.
बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी.
बाढ़ से बेहाल बिहार की जिलावार खबर राज्य में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. बिहार राज्य के पश्चिम और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भभुआ, शिवहर, सीतामढ़ी, पटना, सिवान और सारण के लिए अलर्ट जारी किया है.
राज्य में मौसम विभाग का अलर्ट जारी