बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - न्यूज टुडे

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति क्या हो, आज तेजप्रताप यादव अपने भविष्य की राजनीति को लेकर पिता से चर्चा करेंगे. वहीं, देश भर में नीट के छात्रों का आज से देशव्यापी धरना.

ईटीवी भारत न्यूज
ईटीवी भारत न्यूज

By

Published : Aug 27, 2020, 6:58 AM IST

सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है. एनसीबी ने एनडीपीएस एक्ट के तहत रिया, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं, सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. इस केस में रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. रिया से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.

सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई

लालू प्रसाद यादव से तेजप्रताप करेंगे मुलाकात
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर पार्टी की रणनीति क्या हो, इस संबंध में बुधवार की दोपहर सड़क मार्ग से रांची जाने वाले तेजप्रताप यादव आज राजनीति को लेकर पिता से चर्चा करेंगे.

लालू प्रसाद यादव से तेजप्रताप करेंगे मुलाकात

बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.

बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर

बाढ़ से परेशान बिहार की जिलावार खबर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. लगभग साढ़े पांच लाख लोगों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में लाखों लोग नदियों के तटबंधों और हाइवे पर झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं. कोरोना काल में इतनी बड़ी आबादी का यूं बेघर हो जाना कितनी बड़ी त्रासदी हो सकती है, इसका सिर्फ अनुमान ही लगाया जा सकता है. आज बाढ़ को लेकर उत्तर बिहार के कई जिलों के हालात पर नजर रहेगी.

बाढ़ से परेशान बिहार की जिलावार खबर

हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल वापस
स्वास्थ्य कर्मियों ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर अपना आंदोलन वापस ले लिया है. अब वे 27 अगस्त यानी आज से हड़ताल पर नहीं जाएंगे. यह जानकारी बुधवार को चिकित्सकों के संगठन और आयुष चिकित्सक प्रतिनिधियों की ओर से दी गई. हालांकि इस मामले पर गुरुवार को भी सुनवाई होगी.

HC के आदेश के बाद स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल वापस

राज्य में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. बिहार राज्य के पश्चिम और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, भभुआ, शिवहर, सीतामढ़ी, पटना, सीवान और सारण के लिए अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

आज शाम 4:30 बजे मुख्य सचिव करेंगे बैठक
मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव रामचंद्र डू आज शाम 4:30 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान कोरोना और बाढ़ की स्थिति को लेकर ताजा जानकारी देंगे.

मुख्य सचिव करेंगे बैठक

आज होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक
आज 27 अगस्त को माल और सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की बैठक हो सकती है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस पर चर्चा होगी कि क्या ऐसे विकल्प निकाले जा सकते हैं, जिनसे घाटे की भरपाई की जा सके. इसके अलावा जीएसटी काउंसिल में सोना बेचने पर तीन फीसदी जीएसटी लगाए जाने पर फैसला हो सकता है. साथ ही गोल्ड को ई-वे बिल के दायरे में लाने और टू-व्हीलर्स पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है.

आज होगी जीएसटी काउंसिल की बैठक

आज से आठ अदालतों में फिजिकल माध्यम से बेल पर सुनवाई
मुजफ्फरपुर में आज से अपर जिला व सत्र न्यायाधीशों की आठ अदालतों में फिजिकल माध्यम से अर्जेंट बेल अर्जियों पर सुनवाई व आदेश होगा. इस संबंध में मंगलवार को जिला व सत्र न्यायाधीश ने अधिसूचना जारी की है. जबकि पूर्व से केवल जिला व सत्र न्यायाधीश की अदालत में अर्जेंट बेल अर्जियों पर सुनवाई चल रही है. सिविल कोर्ट प्रशासन के नए आदेश का अधिवक्ताओं ने स्वागत किया है. सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक एडीजे एक राकेश मालवीय, एडीजे दो राधेश्याम शुक्ला व एडीजे तीन वीरेंद्र कुमार के कोर्ट में अर्जेंट बेल अर्जियों पर सुनवाई व आदेश होगा. जबकि दोपहर दो बजे से संध्या साढ़े चार तक एडीजे 6 केपी राणा, एडीजे सात दीपक कुमार, सीजेएम मुकेश कुमार, सब जज प्रथम (पूर्वी) सुभाष चंद्र व सब जज प्रथम (पश्चिम) सतीश चंद्र की अदालत में अर्जेंट बेल पर सुनवाई व आदेश होगा. अर्जियां व अन्य कागजात ई-मेल के माध्मय से दाखिल होंगे.

न्यूज टुडे

नीट के छात्रों का आज से देशव्यापी धरना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET 2020) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी नीट की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीट की परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. वहीं, इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसे लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है और छात्रों ने आज यानी कि 27 अगस्त को देशव्यापी धरने की घोषणा की है.

नीट के छात्रों का आज से देशव्यापी धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details