बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - पटना की खबरें

बिहार बोर्ड आज इंटर में नामांकन के लिए आज पहली मेधा सूची जारी करेगी. इसके आलवे सुशांत सिंह का मामला पूरे बिहार के लोगों के जुबान पर आ चुका है. आज इस मामले पर पैनी नजर रहेगी.

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

By

Published : Aug 4, 2020, 6:59 AM IST

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन की तिथि घोषित, आज आएगी पहली मेरिट लिस्ट
बीएसईबी बिहार बोर्ड के अनुसार, इंटर नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट 4 अगस्त यानी आज जारी होगी. इसके बाद 4 से 9 अगस्त तक नामांकन होंगे. इस बार राज्य के 85 उत्क्रमित उच्च विद्यालय को इंटर नामांकन सूची में जोड़ा है. इन सभी स्कूलों को बिहार बोर्ड के ओएफएसएस पोर्टल पर डाल दिया गया है.

बिहार बोर्ड

सुशात सिंह केस मामले पर रहेगी नजर
बिहार में सुशांत सिंह केस मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच पटना सिटी एसपी विनय तिवारी भी तफ्तीश के लिए मुंबई पहुंचे. इस दौरान उनको वहां पर क्वरंटीन कर दिया गया था. बीते दिन विधानसभा की कार्यवाही में भी इस मामले को लेकर काफी हो-हंगामा हुआ. आज इस मामले पर विशेष नजर रहेगी.

सुशात सिंह केस मामले पर रहेगी नजर

अगले चौबीस घंटे तक होगी हल्की से मध्यम बारिश
बिहार में मानसून भले के कमजोर हो गया हो. लेकिन अभी भी कई इलाके में बारिश हो रही है. आज मौसम विभाग ने उत्तर बिहार में बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने अगले 12 से 24 घंटे तक हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बाढ़ के हालात पर रहेगी नजर
बिहार में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं. आपदा विभाग की माने तो प्रदेश में बाढ़ के कारण 14 जिलों के 108 प्रखंडों की 972 पंचायतें बाढ़ की चपेट में आ चुकी है. लगभग 40 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है. आज बाढ़ को लेकर पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सारण, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली और खगड़िया सहित अन्य जिलों के हालात पर नजर रहेगी.

बाढ़ के हालात पर रहेगी नजर

भूमिपूजन कार्यक्रम : आज तक सभी को पहुंचना होगा अयोध्या
अयोध्या में होने वाले भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आमंत्रित लोगों को 4 अगस्त यानी आज तक पहुंचना होगा, क्योंकि सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या की सभी सीमाएं मंगलवार शाम के बाद से बंद कर दी जाएंगी. उसके बाद किसी को भी अयोध्या में प्रवेश नहीं मिलेगा. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन और राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम को देखते हुए पूरे जिले को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है

पीएम नरेंद्र मोदी

आज अयोध्या पहुंचेंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
पांच अगस्त पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में पूरे भारत से प्रमुख 36 परंपराओं के 135 संत-महात्माओं समेत कुल पौने दो सौ लोगों को आमंत्रित किया गया है. इसी सिलसिले में आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या पहुंचेंगे.

मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख

भूमि पूजन से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ करेंगे हनुमान चालीसा का पाठ
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ एवं सांसद नकुल नाथ ने आज मप में कांग्रेसी कार्यकर्ता से अपने-अपने आवास पर सुबह के 11 बजकर 30 मिनट पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आग्रह किया है.

कमलनाथ, काग्रेंस

पुरुष और महिला हॉकी : 4 अगस्‍त से शुरू होगा भारतीय टीम का कैंप
ओलिंपिक के लिए क्‍वालिफाई कर चुकी भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें चार अगस्त यानी आज से बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकारण (साइ) परिसर में अपने राष्ट्रीय शिविर के लिए वापस आ जाएंगी, लेकिन कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत एथलीटों, कोचों और सहायक कर्मचारियों को 14 दिनों तक पृथकवास में रहना होगा. पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जूझ रहे कर्नाटक सरकार से अनुमति मिलने के बाद साइ ने यह फैसला किया हैं.

पुरुष और महिला हॉकी

आज आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक
कोरोना वायरस से लड़खड़ाई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आज आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक होने वाली है. यह बैठक ऐसे वक्त हो रही जब एक ओर मंहगाई बढ़ रही है और दूसरी ओर उद्योग की जगत की ओर से लोन री-स्ट्रक्चरिंग की मांग जोर-शोर से उठ रही है.

आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक

अगस्त का दिन कई मायनों में खास है, जानिए वजह
निर्देशन, अभिनय और गायन में तरह तरह के प्रयोग करने वाले चुलबुले और हरदिल अजीज फनकार किशोर कुमार का जन्म चार अगस्त यानी आज ही के दिन हुआ था. उन्हें हिन्दी सिनेमा में तमाम तरह के किरदारों को बखूबी निभाने के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके गायन की शैली और कॉमेडी को लोग आज भी याद करते हैं. देश की पहली कॉमेडी फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' में किशोर कुमार ने अपने दोनों भाइयों अशोक कुमार और अनूप कुमार के साथ हास्य अभिनय के ऐसे आयाम स्थापित किए, जो आज भी मील का पत्थर हैं. इसके अलावे आज से भाद्रपद की शुरूआत हो रही है. यह महीना भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लेने से संबंधित है. इस माह में कुछ विशेष पर्व पड़ते हैं जिनका अपना अलग महत्त्व होता है.

किशोर कुमार, गायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details