आज आएगा सीबीएसई के 10वीं का रिजल्ट
CBSE 10वीं कक्षा के परिणाज आज जारी किए जाएंगे. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
सीबीएसई के दसवीं के रिजल्ट बिहार में बाढ़ पर रहेगी नजर
बिहार के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. राज्य सरकार और प्रभावित जिलों के जिला प्रशासन की इसपर नजर रहेगी.
आज कई राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार समेत देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. इसके लिये बिहार और झारखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है. अगले 48 घंटे तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है.
विकास दुबे एनकाउंटर केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज
विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस के खिलाफ दायर याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका में विकास दुबे के एनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग की गई है.
सचिन पायलट आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान के डिप्टी सीएम पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए सचिन पायलट आज सुबह दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह अपनी बात रख सकते हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेगा. इस दौरान कई जानकारी दी जायेगी.
अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल, केंद्र सरकार आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की होगी एजीएम
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आज सालाना आम बैठक का ऑनलाइन आयोजन करेगी. इसके लिए कंपनी ने एक नया वर्चुअल प्लेटफॉर्म बनाया है. इसमें 500 स्थानों से 1 लाख से अधिक शेयरधारकों के एकसाथ लॉगइन करने का अनुमान है.
भारत-यूरोपियन यूनियन का 15वां समिट
आज भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच वर्चुअल रूप से 15वां समिट होगा. इसमें वैश्विक स्तर के कई मुद्दों पर चर्चा होगी.
खेल मंत्री किरन रिजिजू करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू आज सभी राज्यों के खेल मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे. इस दौरान देश में खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये रोडमैप पर चर्चा होगी.