आज से जहानाबाद और सीतामढ़ी में लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये आज से जहानाबाद और सीतामढ़ी में लॉकडाउन लग गया है. इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सीतामढ़ी में 13 जुलाई से 20 जुलाई तक जबकि जहानाबाद में 13 जुलाई से 17 जुलाई तक लॉकडाउन है.
जदयू के किसान प्रकोष्ठ का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आज
आज जदयू के किसान प्रकोष्ठ का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पार्टी के महासचिव आरसीपी सिंह अपने आवास से गूगल मीट और फेसबुक लाइव के माध्यम से ये संवाद करेंगे.
सीएम सचिवालय से वीसी
आज शाम 4:30 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जायेगी. इस पीसी में सचिवालय के अधिकारी कोरोना संक्रमण संबंधित जानकारी दे सकते हैं.
मुंगेर पुलिस द्वारा मास्क और वाहन जांच अभियान
कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुये आज मुंगेर पुलिस विभिन्न स्थानों पर मास्क जांच अभियान चलायेगी. साथ ही वाहनों की चेकिंग भी की जायेगी.
जहानबाद में स्वास्थ्य समिति सदस्यों की डीएम के साथ बैठक
जहानाबाद में स्वास्थ्य समिति सदस्यों के साथ जिलाधिकारी आज बैठक करेंगे. ये बैठक दोपहर 12 बजे से सभागार में होगी. साथ ही जिला मुख्यालय समेत सभी अनुमंडलों में मास्क को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
बेगूसराय में डीएम की बैठक
बेगूसराय में प्रचंड रूप अख्तियार कर चुके कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा बैठक करेंगे. इस दौरान डीएम कई दिशानिर्देश दे सकते हैं.
बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा सावन की दूसरी सोमवारी आज
आज सावन महीने की दूसरी सोमवारी है. सावन महीने की शुरूआत 6 जुलाई से हुई थी और 3 अगस्त को सावन की आखिरी सोमवारी है.
बिहार के कई इलाकों में आज भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
उत्तर-पूर्व बिहार में सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया और दक्षिण पूर्व बिहार में खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, जमुई, बांका जिलों में बारिश-वज्रपात की संभावना है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
गैंगस्टर विकास दुबे का लखनऊ स्थित घर आज होगा सील
अपराधी विकास दुबे के मारे जाने के बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) दुबे के कृष्णा नगर इलाके की इंद्रलोक कॉलोनी में बने घर को आज सील करेगा. विकास दुबे के परिवार द्वारा दस्तावेज जमा नहीं करने के बाद यह निर्णय लिया गया है.