1. पटना एम्स में आज से होगा कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल
आज से पटना एम्स में कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल होगा. भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने इस वैक्सीन को बनाया है. वैक्सीन के ट्रायल के लिए देश के 12 संस्थानों को चुना गया है, जिसमें से एक पटना एम्स है. पहले फेज में सुरक्षा के साथ कम लोगों पर ट्रायल किया जाएगा. सफलता मिलने पर दूसरे और तीसरे स्टेज में पटना एम्स के डॉक्टर और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और वैज्ञानिकों की टीम के नेतृत्व में ट्रायल होगा.
2. 72 घंटे के लिए लॉकडाउन
आज से किशनगंज जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में 72 घंटे के लिए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अगले 72 घण्टों के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले मधुबनी में भी 72 घंटे के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.
3. चुनावी मोड में नीतीश, जेडीयू आज से करेगी वर्चु्अल बैठक
बीजेपी के बाद अब जेडीयू भी आज से वर्चु्अल बैठक करने जा रही है. 7 जुलाई यानी आज से जेडीयू के वर्चुअल बैठकों की शुरुआत होगी. राष्ट्रीय संगठन महासचिव रामचन्द्र प्रसाद सिंह आज छात्र जेडीयू की बैठक के साथ प्रकोष्ठों की बैठक करेंगे. इसके बाद लगातार 31 जुलाई तक बैठकों का दौर जारी रहेगा. वहीं, सात अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
4. बिहार कांग्रेस प्रभारी का तीन दिवसीय दौरा आज से
बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना पहुंच रहे हैं. मंगलवार को शक्ति सिंह गोहिल सबसे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से सदाकत आश्रम में मुलाकात करेंगे. 8 जुलाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इलेक्शन कमिटी की बैठक करने के साथ उसी दिन 3 बजे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कैंपेनिंग कमेटी की भी बैठक करेंगे. 9 जुलाई को पीसी करने के बाद शाम 3 बजे बिहार प्रदेश कांग्रेस वर्किंग कमेटी की भी बैठक करेंगे.
5. भाजपा दफ्तर में बैठक
आज प्रदेश कार्यलाय में आज 10 बजे विधानभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की बैठक होगी. जहां बिहार प्रभारी भुपेद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद रहेंगे. वहीं, आज 11 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय में सिवान गोपालगंज, छपरा, बगहा, बेतिया, रक्सौल, मोतिहारी, ढाका, शिवहर जिले की क्षेत्रिय बैठक होगी. बैठक में मुख्य रुप से बिहार भाजपा के प्रभारी भुपेंद्र यादव, सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.