बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - 7th july news

आज से पटना एम्स में कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल होगा. भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने इस वैक्सीन को बनाया है. आज से किशनगंज जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में 72 घंटे के लिए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है.

बिहार
बिहार

By

Published : Jul 7, 2020, 4:55 AM IST

Updated : Jul 7, 2020, 8:29 AM IST

1. पटना एम्स में आज से होगा कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल
आज से पटना एम्स में कोरोना के वैक्सीन का ट्रायल होगा. भारत बायोटेक इंटरनेशनल ने इस वैक्सीन को बनाया है. वैक्सीन के ट्रायल के लिए देश के 12 संस्थानों को चुना गया है, जिसमें से एक पटना एम्स है. पहले फेज में सुरक्षा के साथ कम लोगों पर ट्रायल किया जाएगा. सफलता मिलने पर दूसरे और तीसरे स्टेज में पटना एम्स के डॉक्टर और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और वैज्ञानिकों की टीम के नेतृत्व में ट्रायल होगा.

पटना एम्स

2. 72 घंटे के लिए लॉकडाउन
आज से किशनगंज जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में 72 घंटे के लिए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अगले 72 घण्टों के लिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं. बता दें कि इससे पहले मधुबनी में भी 72 घंटे के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.

डीएम, किशनगंज

3. चुनावी मोड में नीतीश, जेडीयू आज से करेगी वर्चु्अल बैठक
बीजेपी के बाद अब जेडीयू भी आज से वर्चु्अल बैठक करने जा रही है. 7 जुलाई यानी आज से जेडीयू के वर्चुअल बैठकों की शुरुआत होगी. राष्ट्रीय संगठन महासचिव रामचन्द्र प्रसाद सिंह आज छात्र जेडीयू की बैठक के साथ प्रकोष्ठों की बैठक करेंगे. इसके बाद लगातार 31 जुलाई तक बैठकों का दौर जारी रहेगा. वहीं, सात अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.

सीएम नीतीश कुमार

4. बिहार कांग्रेस प्रभारी का तीन दिवसीय दौरा आज से
बिहार के कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आज पटना पहुंच रहे हैं. मंगलवार को शक्ति सिंह गोहिल सबसे पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से सदाकत आश्रम में मुलाकात करेंगे. 8 जुलाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इलेक्शन कमिटी की बैठक करने के साथ उसी दिन 3 बजे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कैंपेनिंग कमेटी की भी बैठक करेंगे. 9 जुलाई को पीसी करने के बाद शाम 3 बजे बिहार प्रदेश कांग्रेस वर्किंग कमेटी की भी बैठक करेंगे.

शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस प्रभारी

5. भाजपा दफ्तर में बैठक
आज प्रदेश कार्यलाय में आज 10 बजे विधानभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की बैठक होगी. जहां बिहार प्रभारी भुपेद्र यादव, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मौजूद रहेंगे. वहीं, आज 11 बजे से भाजपा प्रदेश कार्यालय में सिवान गोपालगंज, छपरा, बगहा, बेतिया, रक्सौल, मोतिहारी, ढाका, शिवहर जिले की क्षेत्रिय बैठक होगी. बैठक में मुख्य रुप से बिहार भाजपा के प्रभारी भुपेंद्र यादव, सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.

बीजेपी कार्यालय, बिहार

6. राजद प्रवक्ताओं की होगी बैठक
राजद के प्रवक्ता आज बैठक करेंगे. इस बैठक में सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक 3 बजे से आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगी.

भाई विरेंद्र, आरजेडी प्रवक्ता

7. बिहार में मानसून सक्रिय, इन जिलों में वज्रपात की संभावना
बिहार में मॉनसून अत्यधिक सक्रिय दिख रहा है. आज भी कई जिलों में भारी बारिश के आसार भी है. मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात की संभावनाओं को देखते हुए पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. विभाग की मानें तो राज्य में जुलाई तक मॉनसूनी बारिश का अनुमान है.

मानसून सक्रिय

8. सावन का दूसरा दिन
सावन का दूसरा दिन आज है, इस बार कोरोना वायरस के कारण पहले जैसी रौनक नहीं दिख रही है. श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन कराया जा रहा है. झारखंड सरकार ने श्रावणी मेले का आयोजन नहीं किया है.

देवघर

9. महेंद्र सिंह धोनी का 40वां जन्मदिन
आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का 40वां जन्मदिन है. झारखंड समेत देशभर में फैंस मनाएंगे उनका जन्मदिन. रांची में भी कई जगहों पर विशेष आयोजन किया जाएगा.

महेंद्र सिंह धोनी

10. कमलनाथ करेंगे महाकाल के दर्शन
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता आज उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद 24 विधानसभा सीटों पर होनेवाले उपचुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे.

कमलनाथ, पूर्व सीएम, एमपी
Last Updated : Jul 7, 2020, 8:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details