आज से सावन की शुरुआत
आज से सावन की शुरूआत हो रही है. सावन का यह महीना 3 अगस्त को खत्म होगा. इस साल सावन या फिर श्रावण मास में 5 सोमवार हैं. इस साल सावन के महीने में हर साल जैसी धूम-धाम देखने को नहीं मिलेगी. इसके अलावा इस बार कांवड़ यात्रा भी नहीं होगी.
पुनर्गठन कमेटी की पहली बैठक आज
बिहार में शिक्षकों के सेवा शर्त के लिए पुनर्गठन कमेटी बनाई गई थी. इसकी पहली बैठक आज होगी.
भाजपा नेता करेंगे बैठक
बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में क्षेत्रीय बैठक करेंगे. इसमें जहानाबाद, नवादा, मुंगेर, नालंदा, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय जिले के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल बेगूसराय डीएम करेंगे स्वास्थ विभाग की समीक्षा
बेगूसराय डीएम अरविद कुमार वर्मा आज स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. कोरोना संक्रमण के दौरान जिलाधिकारी लगातार जिले में स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं.
बेगूसराय डीएम अरविद कुमार वर्मा मुंगेर के सदर प्रखंड कार्यालय में प्रदर्शन
मुंगेर के सदर प्रखंड कार्यालय में एनसीपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केसरी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता सीओ के गैर कानूनी कार्य के विरोध में अंचलाधिकारी कार्यालय में तालाबंदी और प्रदर्शन करेंगे.
सदर प्रखंड कार्यालय, मुंगेर झारखंड के देवघर से लाइव स्ट्रीमिंग
कोरोना काल में संक्रमण को लेकर देवघर प्रशासन राष्ट्रीय और स्थानीय टीवी चैनलों के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ का लाइव दर्शन सुनिश्चित कराएगा. कोरोना संक्रमण के मद्दनेजर इस साल देवघर में लगने वाले श्रावणी मेला को स्थगित कर दिया गया है.
उत्तराखंड के शिक्षामंत्री करेंगे पौधारोपण
उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय प्रदेश के कई जगहों पर करेंगे पौधारोपण. सावन की शुरुआत होते ही प्रदेश में हरेला पर्व मनाया जाता है.
उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय राजस्थाना सीएम करेंगे वीसी
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना काल में निकायों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. इसमें मंत्री समेत कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.
मध्य प्रदेश सीएम राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे. एमपी सीएम 10 बजे उपराष्ट्रपति से तो वहीं 12 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पी शर्मा ओली
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे पर आज फैसला हो सकता है. शनिवार को होने वाली स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग ऐन वक्त पर टल गई थी. जिसके बाद आज चर्चा हो सकती है.
नेपाल के पीएम के पी शर्मा ओली