बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - bihar latest news

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. इसका लोकार्पण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेगी. वहीं, चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और बीजेपी के कई नेता चुनावी जनसभा करेंगे.

etv bharat bihar big news of today
etv bharat bihar big news of today

By

Published : Oct 22, 2020, 7:00 AM IST

1. सीएम नीतीश की चुनावी जनसभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे अपने निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत 5 सभाएं करेंगे. जिसमें उनके साथ केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा रहेंगे. मुख्यमंत्री पटना से सीवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण और समस्तीपुर के लिए उड़ान भरेंगे.

सीएम नीतीश कुमार

2. तेजस्वी करेंगे एक दर्जन जनसभा
आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव विधानसभा चुनाव को लेकर 10:05 बजे चेनारी विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान आलमपुर, 10:40 बजे चैनपुर विधानसभा क्षेत्र, 11:15 बजे भभूआ विधानसभा क्षेत्र के स्टेडियम मैदान रामपुर , 11:50 बजे मोहनिया विधानसभा क्षेत्र के जगजीवन स्टेडियम मोहनिया, 12:25 बजे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विछिया महाविद्यालय दुर्गावती, 1 बजे राजपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान धनसोई, 1:35 बजे बक्सर विधानसभा क्षेत्र के खेल मैदान दलसागर, 2:10 बजे डुमरावं विधानसभा क्षेत्र के खेल मैदान अरियांव, 2:45 बजे ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान ब्रह्मपुर, 3:20 बजे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान करनामेपुर, 3:55 बजे बडहारा विधानसभा वलिराम भगत +2 मा. हाई स्कूल मैदान कोईलवर और 4:25 बजे संदेश विधानसभा क्षेत्र के सुहासद सहदेव हाई स्कूल खेल मैदान संदेश में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता

3. बीजेपी के घोषणा पत्र का लोकार्पण
आज पटना में सुबह 10 बजे होटल चाणक्य स्थित दरबार हॉल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण बिहार बीजेपी के घोषणा पत्र का लोकार्पण करेंगी. इस दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेंद्र फड़णवीस, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित प्रदेश के कई नेता मौजूद रहेंगे.

निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त मंत्री

4. राजनाथ सिंह करेंगे सभा को संबोधित
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के अगवानपुर उच्च विद्यालय में 12 बजे और नासरीगंज, नोखा के उच्च विद्यालय स्टेडियम में 1: 50 बजे आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 3:15 बजे अनुग्रह स्टेडियम, नवीनगर, औरंगाबाद में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

5. देवेंद्र फडणवीस की चुनावी जनसभा
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस छपरा के सलेमपुर में 10 बजे और मोतिहारी के बरियारपुर में 12:25 बजे बैठक करेंगे. वहीं, समस्तीपुर के वृन्दावन गार्डेन, डीएवी स्कूल के पास हरपुर एलौट में 3:20 बजे बैठक करेंगे.

देवेंद्र फडणवीस, बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी
इन खबरों पर रहेगी नजर

6. नित्यानंद राय की चुनावी जनसभा
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी रामगढ़ के दुर्गावती उच्च विद्यालय में 10:55 बजे. हिसुआ अकबरपुर मेनदारगंज के मनरेगा भवन में 12:40 बजे, लखीसराय नया बाजार आर लाल कॉलेज में 1: 55 बजे, मुंगेर नवागढ़ी मैदान में 2:50 बजे और वैशाली भगवानपुर, जीए उच्च विद्यालय प्रांगण में 4:25 बजे चुनावी जनसभा करेंगे.

नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

7. मनोज तिवारी करेंगे जनसभा को संबोधित
सांसद मनोज तिवारी और विवेक ठाकुर दरौली, गुठनी, लोकमान्य तिलक उच्च विद्यालय प्रांगण में 10:45 बजे, गोरियाकोठी , सरारी, प्रेमचंद उच्च विद्यालय प्रांगण में 11:55 बजे, अमरपुर, शंभुगंज, आर ए उच्च विद्यालय प्रांगण में 2:15 बजे और रजौली, अमावा इंटर विधालय प्रांगण में 4 बजे चुनावी जनसभा करेंगे.

मनोज तिवारी, सांसद

8. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की चुनावी जनसभा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधान पार्षद सम्राट चौधरी लखीसराय के बालिका विधापीठ स्कूल मैदान प्रांगण में 11:10 बजे, बांका के पीबीएस मैदान में 2 बजे और मुंगेर के तारापुर स्थित आरएस कॉलेज में 4:35 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

रघुवर दास, पूर्व सीएम झारखंड

9. शिक्षक और स्नातक चुनाव पर नजर
बिहार विधान परिषद के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के तहत मतदान आज होगा. वहीं, पटना शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी मतदान कराया जाएगा. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

शिक्षक और स्नातक चुनाव

10. आईपीएल में आज RR vs SRH
आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 40 वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई में होगा.

RR vs SRH

ABOUT THE AUTHOR

...view details