बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - आरेजडी

बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव आज हसनपुर विधानसभा के लिए निर्वाचन कार्यालय रोसड़ा में नामांकन दाखिल करेंगे.

bihar big news
bihar big news

By

Published : Oct 13, 2020, 7:02 AM IST

सीएम नीतीश करेंगे जनता को संबोधित
12 अक्टूबर से JDU अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 दिनों तक निश्चय संवाद करेंगे और जेडीयू कार्यकर्ताओं से एनडीए उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए मंत्र देंगे. वहीं, आज भी सीएम नीतीश कई विधानसभा में लोगों को संबोधित करेंगे.

सीएम नीतीश

जनसभा को संबोधित करेंगे सुशील मोदी
आज बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी रोबतास के काराकाट और कैमूर के रामगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि बिहार विधानसभा को लेकर बीजेपी की ओर से प्रचार अभियान शुरु हो गई है.

सुशील मोदी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

आरजेडी की ओर से चुनाव प्रसार अभियान की शुरुआत
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने सोमवार को पार्टी का चुनावी कैंपेन सॉन्ग जारी किया है. जानकारी के अनुसार आज से आरजेडी की ओर से चुनाव प्रसार अभियान की शुरुआत की जाएगी.

आरजेडी का चुनाव प्रसार अभियान

नंदकिशोर यादव करेंगे नामांकन दाखिल
बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करेंगे. साथ ही वे पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो सभागर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, बीजेपी नेता सुशील मोदी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

नंदकिशोर यादव, बीजेपी नेता

तेजप्रताप यादव करेंगे नामांकन
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव आज हसनपुर विधानसभा के लिए निर्वाचन कार्यालय रोसड़ा में नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव भी साथ रहेंगे.

तेज प्रताप यादव, आरजेडी नेता

तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू
तीसरे चरण में हो रहे 78 विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है. 13 से 20 अक्टूबर तक नामांकन लिया जाएगा. 22 अक्टूबर को प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे. वहीं 23 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी कर चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा.

चुनाव आयोग

चुनाव आयोग की ओर से प्रेस वार्ता
कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा के लिए चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है. चुनाव आयोग की ओर से आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कोरोना संक्रमण के चुनाव को लेकर जानकारी दी जाएगी.

बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर

मतदाता जागरुकता अभियान
समस्तीपुर और बांका सहित बिहार के कई जिलों में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसके तरह मतदाताओं को चुनाव में वोट का महत्व बताया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.

मतदाता जागरुकता अभियान

मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुासर बंगाल की खाड़ी पर एक बार फिर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इस कारण उत्तर आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों, तेलंगाना, केरल और उत्तरी कर्नाटक के भीतरी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही इसके प्रभाव से दक्षिण पश्चिमी मानसून के वापस जाने में देरी होगी. साथ ही 13 अक्टूबर से बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. अगले कुछ दिनों में ठंड दस्तक दे देगी.

मौसम विभाग

SRH और CSK के बीच खेला जाएगा 29वां मैच
अक्टूबर 13 मंगलवार को शाम 7:30 बजे दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 29वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि कोरोना संकट की वजह से आईपीएल को संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है.

IPL

ABOUT THE AUTHOR

...view details