पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन आज
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का नामांकन जारी है. पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन यानी 8 अक्टूबर को भी कई प्रत्याशी नामांकन करेंगे.
मुकेश सहनी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
वीआईपी के प्रमुख आज विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकते है. बता दें कि मुकेश सहनी की डील बीजेपी के साथ फाइनल हो गई है. वीआईपी को बीजेपी के खाते से 11 सीट दिया गया है.
RLSP और BSP कर सकती है सीटों का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन अब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) गठबंधन में शामिल होगी. आरएलसएपी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि इस गठबंधन में कुछ और दल भी शामिल होंगे. इसके लिए उनसके साथ बातचीत हो रही है. गठबंघन आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी.
चिराग पासवान की राजनीतिक गतिविधि पर नजर
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं. इसके बाद एनडीए की ओर से भी यह साफ कर दिया गया कि चिराग पासवान बिहार में एनडीए का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, आज चिराग उम्मीदवारों का ऐलान कर सकते हैं. इस खबर पर नजर रहेगी.
BJP का चुनावी जनसंपर्क अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनावी जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की थी. अभियान के तहत बीजेपी नेता अलग-अलग विधानसभा के लोगों को संबोधित करते हैं. इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.