बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज दिन भर इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी खास नजर - मदन मोहन झा

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. वहीं, कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह को बुधवार को दिल्ली बुलाया गया है जहां वे अपराह्न तीन बजे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.

big news of today
big news of today

By

Published : Sep 30, 2020, 6:52 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 8:15 AM IST

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. बुधवार को पहले उनकी मुलाकात अहमद पटेल से होगी. बातचीत सकारात्मक होने पर तेजस्वी की मुलाकात राहुल गांधी से भी होगी. इसके बाद वे अपने पिता लालू प्रसाद से मिलने रांची भी जा सकते हैं.

यादव राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात

चुनाव आयोग की बैठक
चुनाव आयोग की 7 सदस्य टीम के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा 2 दिनों के लिए बिहार दौरे पर है. इसी क्रम में आयोग की टीम आज 26 जिला के निर्वाचन पदाधिकारियों के बैठक करेगी. वहीं, गया में 12 जिला के डीएम के साथ बैठक करेगी और चुनाव तैयारी का जायजा लेगी.

चुनाव आयोग की बैठक

दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
एनडीए में तकरार जारी है तो अब महागठबंधन में भी खींचतान का दायरा बढ़ता जा रहा है. सूत्रों से खबर है कि सीटों की दावेदारी को लेकर कांग्रेस-आरजेडी में खींचातन और बढ़ गई है. इसी क्रम में कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह को बुधवार को दिल्ली बुलाया गया है. जहां वे अपराह्न तीन बजे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.

मदन मोहन झा, बिहार कांग्रेस कमिटी

बिहार में बाढ़
बिहार में हो रही लागातार भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिले में लोग बाढ़ से बेहाल हैं. बेतिया, शेखपुरा ,गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ के कारण जनजीवन प्रभावित है. गोपालगंज और बेतिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. इस खबर पर नजर रहेगी.

बिहार में बाढ़

एनडीए और महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर रहेगी नजर
चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ, एनडीए और महागठबंधन समेत लगभग सभी दलों में सक्रियता देखने को मिल रही है. लेकिन, अभी तक महागठबंधन में शामिल पार्टियां सीटों को लेकर अंतिम समझौते पर नहीं पहुंच पाई हैं. इस खबर पर नजर रहेगी.

एनडीए और महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर रहेगी नजर

बीजेपी की गतिविधियों पर रहेगी नजर
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार बीजेपी ने 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू किया है. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस पर हमारी नजर रहेगी.

देखें वीडियो.

बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक
आज समस्तीपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से बैठक आयोजित की जाएगी. वहीं, इस बैठक में जिले से कई नेता शामिल होगें. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तारिखों का ऐलान हो चुका है. इसके बाद सभी राजनीति दल तैयारी में जुट गए है.

ूबिहार बीजेपी कार्यालय

कई राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के पूर्वी हिस्सों और बंगाल, ओडिशा समेत पूर्वोत्तर हिस्सों में बारिश के आसार है. इसके अलावा राजस्थान और गुजरात व जम्मू-कश्मीर में भी हल्की वर्षा होगी.

बारिश

समस्तीपुर में डीएम करेंगे बैठक
समस्तीपुर में चुनाव को लेकर गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों के साथ डीएम बैठक करेंगे. बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्य के सभी जिले के डीएम को चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया है.

चुनाव को लेकर बैठक

RR और KKR के बीच 12 वां मैच
सितंबर 30 बुधवार को शाम 7:30 बजे दुबई में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 12वां मैच खेला जाएगा. बता दें कि इस बार कोरोना की वजह से आईपीएल भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित हो रहा है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details