पटना: जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एसटीएफ जवान को टक्कर मार दी. इस घटना में गंभीर रूप से धायल जवान को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पूरी घटना
दरअसल, गया के रहने वाले एसटीएफ जवान अभय कुमार मंगलवार रात अपने मित्र से मिलकर बुलेट से अपने घर लौट रहे थे. तभी बाईपास पर बेहद तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इस घटना के दौरान अभय बाइक सहित गाड़ी के नीचे फंस गया और कुछ दूरी तक सड़क पर घसीटता चला गया. इसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने फौरन घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.