बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से STF जवान की मौत, लोगों ने बाईपास किया जाम - stf died in roead accident

अभय कुमार पटना के गोलघर के समीप स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत थे. इस घटना के बाद से पूरे एसटीएफ महकमे में उदासी छाई हुई है.

सड़क दुर्घटना

By

Published : Jun 5, 2019, 8:16 AM IST

पटना: जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एसटीएफ जवान को टक्कर मार दी. इस घटना में गंभीर रूप से धायल जवान को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पूरी घटना
दरअसल, गया के रहने वाले एसटीएफ जवान अभय कुमार मंगलवार रात अपने मित्र से मिलकर बुलेट से अपने घर लौट रहे थे. तभी बाईपास पर बेहद तेज गति से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इस घटना के दौरान अभय बाइक सहित गाड़ी के नीचे फंस गया और कुछ दूरी तक सड़क पर घसीटता चला गया. इसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने फौरन घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सड़क दुर्घटना में एसटीएफ की मौत

पुलिस-स्थानीय लोगों में झड़प
घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने बाईपास जाम कर दिया. साथ ही लोगों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलना पड़ा. मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस से लोगों की झड़प हो गई.

STF महकमे में उदासी
बता दें कि मृत अभय कुमार पटना के गोलघर के समीप स्पेशल टास्क फोर्स में कार्यरत थे. इस घटना के बाद से पूरे एसटीएफ महकमे में उदासी छाई हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details