पटना: बिहार में प्रवासी मजदूरों का आगमन जारी है. जिसको लेकर राज्य सरकार काफी मुस्तैद है. सरकार की ओर से अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है कि प्रवासी मजदूरों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाए. इसी कारण से पटना सिटी में डीएम के आदेश से विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
पटना: प्रवासी मजदूरों की सुविधा को लेकर नियंत्रण कक्ष की स्थापना - establishment of control room in patna city
पटना सिटी में डीएम के आदेश पर विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए खाने और पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है. यहां से मजदूरों को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा जाता है.
बता दें कि इस नियंत्रण कक्ष से प्रतिदिन 2 से 3 हजार प्रवासी मजदूरों को मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं, इस नियंत्रण कक्ष में प्रवासी मजदूरों के लिए खाने और पानी की पूरी व्यवस्था की गई है.
नियंत्रण कक्ष से मजदूरों को भेजा जाता है मेडिकल जांच के लिए
बताया जा रहा है कि इस नियंत्रण कक्ष के जरिए पटना में आने वाले मजदूरों को मेडिकल जांच के लिए दानापुर स्तिथ जगजीवन मैदान जांच सेंटर भेजा जाता है. ताकि मजदूरों का चेकअप हो जाने के बाद उसे बस या ट्रेन के जरिए उनके गृह जिले या क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाए.