पटना:बिहार में कोरोना (Corona In Bihar) के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. कोरोना प्रोटोकॉल (Bihar Corona Protocol) को लेकर प्रशासन सतर्क है और क्षेत्र में लगातार सख्ती भी कर रहा है. वहीं, जिले के तमाम सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों ने भी कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज (ESIC Medical College and Hospital Bihta) में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह की तैयार हो चुकी है.
यह भी पढ़ें -Patna AIIMS में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 72 स्टाफ पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 607
ईएसआईसी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज बिहटा के डीन डॉक्टर सौम्या चक्रवर्ती ने बताया कि कोरोना के तीसरी लहर के लिए ईएसआईसी अस्पताल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. अस्पताल में 75 बेड कोरोना संक्रमण के मरीजों के होगा. इसके अलावा 10 बेड आईसीयू रहित होगी और आइसोलेशन वार्ड के लिए भी अलग से व्यवस्था किया गया है. साथ ही अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीनेशन क्लिनिक की शुरुआत की गई है. जिसमें बिहटा और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है. इस की शुरुआत होने से लोगों काफी लाभ भी मिलेगा.
डॉक्टर सौम्या चक्रवर्ती ने बताया कि बिहार सरकार और ईएसआईसी भारत सरकार के सहयोग से कोविड-19 अस्पताल शुरू किया जाएगा और सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा जो बिहार सरकार, स्थानीय जिला प्रशासन और केंद्र सरकार को भी दिया जाएगा.