बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब बिहार से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में रहेगा एस्कॉर्ट, दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट के बाद लिया गया निर्णय - Bihar Police Headquarters

दुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाट (Robbery In Duronto Express In Patna) के बाद राज्य सरकार और रेलवे ने कई अहम निर्णय लिए हैं. अब बिहार से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट की व्यवस्था होगी और स्टेशन पर नजर रखने के लिए हाईटेक सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा.

दुरंतो एक्सप्रेस
दुरंतो एक्सप्रेस

By

Published : Oct 21, 2022, 11:11 AM IST

पटनाःराजधानी पटना के समीप खुसरूपुर स्टेशन के पासदुरंतो एक्सप्रेस में लूटपाटकी घटना के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) और रेलवे अलर्ट हो गया है. दुरंतो एक्सप्रेस जैसी घटनाएं दोबारा ना हो इसके रोकथाम को लेकर ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा. निर्णय लिया गया कि बिहार से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट (Escort will available In All Trains In Bihar) की व्यवस्था होगी और स्टेशन पर नजर रखने के लिए हाईटेक सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःपटना में दुरंतो एक्सप्रेस में लूट: रेलवे की विशेष SIT ने अपराधी राजू कुमार को किया गिरफ्तार

सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट की होगी व्यवस्था ः बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा निर्णय लिया गया कि जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से रेल यात्रियों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एडीजी रेल निर्मल कुमार ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. बिहार में चलने वाली और यहां से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में एस्कॉर्ट की व्यवस्था की जाएगी जीआरपी और आरपीएफ की टीम इसे सुनिश्चित करेगी साथिया सूचना संकलन पर भी जोड़ दिया जाएगा. बिहार के रेलवे स्टेशनों पर आने जाने वाले हर शख्स पर नजर रखी जाएगी इसके लिए एफआरसी कैमरे स्टेशनों पर लगाए जाएंगे.

हर महीने जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त बैठकः बिहार सरकार गृह विभाग ने निर्णय लिया है कि हर महीने जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त बैठक होगी जीआरपी और जिला पुलिस के बीच अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा एडीजी रेल के मुताबिक बैठक में ट्रेनों के अलावा रेलवे प्लेटफार्म ऑफ ट्रैक की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की जाएगी. रेलवे बोर्ड के साथ-साथ पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत रेल पुलिस के लिए स्वीकृत से 1888 पदों के विरुद्ध 50% राशि की प्रतिपूर्ति और भूमिहीन रेल थानों के भवन निर्माण बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया है.

दुरंतो एक्सप्रेस में जमकर हुई थी लूटपाटःआपको बता दें कि दिल्ली से कोलकाता जाने वाली दुरंतो एक्सप्रेस में बीते रविवार को अपराधियों ने जमकर लूटपाट मचाई थी. गाड़ी जैसे ही पटना जंक्शन से खुली उसके कुछ ही देर बाद ट्रेन की बोगियों में 20 से अधिक हथियारबंद लोग सवार हुए थे और यात्रियों के कई कीमती सामान लूट लिए थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को बख्तियारपुर से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूटे गये तीन मोबाईल और कुछ जेवरात बरामद किए गए हैं. इस घटना के बाद पूर्व मध्य रेलवे और बिहार सरकार गृह विभाग ने कई अहम निर्णय लिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details