पटना : बिहार में एसटीईटी परीक्षा 4 सितंबर से शुरू हो रही है. बिहार बोर्ड ने एसटीईटी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अब हजारों अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में गड़बड़ी सामने आ रही है. अभ्यर्थी गड़बड़ी में सुधार कराने के लिए बोर्ड ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कहीं किसी के परेशानी कम नहीं हो रही है. एडमिट कार्ड में किसी पुरुष अभ्यर्थी को महिला बता दिया गया है, तो किसी अभ्यर्थी के सब्जेक्ट को बदल दिया गया है. वहीं कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके एडमिट कार्ड में माता-पिता का नाम बदला हुआ है.
ये भी पढ़ें : STET 2023 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 25 अगस्त तक बढ़ी, शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख आज
बोर्ड का सर्वर घटिया होने का आरोप : अभ्यर्थियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही भरा गया है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म हाथ में लेकर अभ्यर्थी बोर्ड ऑफिस का चक्कर काट रहे हैं और बिहार बोर्ड पर आरोप लगा रहे हैं कि बिहार बोर्ड ने बहुत ही खराब सर्वर बनाया है. इसके कारण भारी संख्या में एडमिट कार्ड में त्रुटि हुई है और इसके सुधार को लेकर बिहार बोर्ड कुछ नहीं कर रहा. ऐसे में सैकड़ों की तादाद में STET अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बिहार बोर्ड के गेट पर प्रदर्शन किया.
किसी का विषय, तो किसी का डेट ऑफ बर्थ चेंज :अभ्यर्थी मोहन कुमारी ने बताया कि परीक्षा फॉर्म उन्होंने सही भरा था लेकिन जब एडमिट कार्ड आया तो एडमिट कार्ड में उनके पिता का नाम बदल दिया गया. 3 दिन से बोर्ड ऑफिस का चक्कर काट रही है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है और वह काफी परेशान है.प्रभा कुमारी ने बताया कि उन्होंने अपने विषय में सोशल साइंस भरा था और एडमिट कार्ड में हिंदी विषय के लिए एडमिट कार्ड आया है. स्पष्ट है कि जब परीक्षा के बाद डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा तो वह छंट जाएंगी.