पटना :बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. काउंसलिंग भी आखरी दौर में चल रही है. लेकिन रिजल्ट को लेकर काफी अभ्यर्थियों में असंतोष भी देखने को मिल रहा है. इसी बीच उच्च माध्यमिक में कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसके साथ ही आयोग और शिक्षा विभाग को आंदोलन की चेतावनी भी दे दी है. अभ्यर्थियों ने कहा है कि कई ऐसे अभ्यर्थियों का भी रिजल्ट जारी हो गया है, जिनके प्रमाण पत्र डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन (डीवी) के दौरान फर्जी मिले हैं.
ये भी पढ़ें - BPSC Shikshak Bharti Counseling: शिक्षकों की काउंसलिंग में शानदार व्यवस्था, खुश दिखे सफल अभ्यर्थी
'फर्जी अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द किया जाए' :कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों ने ऐसे फर्जी अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग दोनों को भेज दिया है. अभ्यर्थियों ने इन नाम की सूची जारी करते हुए कहा है कि कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके पास कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री नहीं है. इसके अलावा कई ऐसे हैं जो एसटीइटी क्वालिफाइड नहीं है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया है कि 2019 के बाद भी कंप्यूटर साइंस में बीटेक और अन्य डिग्री लेने वाले छात्र भी क्वालीफाई कर गए हैं जो वैकेंसी के नोटिफिकेशन का उल्लंघन कर रहा है. कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों ने आयोग और शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि ऐसे अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द किया जाए.
प्रदर्शन और आंदोलन की धमकी :कंप्यूटर साइंस के अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग से कंप्यूटर साइंस में फिर से संशोधित रिजल्ट और वेटिंग लिस्ट जारी करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि कई ऐसे अभ्यर्थी चयनित हुए हैं जो पहले एसटीइटी किए हैं और बाद में कंप्यूटर साइंस में डिग्री लिए हैं. अभ्यर्थियों ने कहा है कि अगर उनकी मांगी नहीं मानी जाती है तो दशहरा के बाद वह आयोग कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे और फिर आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे.