पटना: बिहार सरकार द्वारा आर्थिक अपराध इकाई को निर्देश दिया गया है कि सरकारी विभागों और सरकार के प्रतिनिधियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों पर नजर रखी जाए. अगर ऐसा करते कोई पकड़ा गया तो उसे जेल भी भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें..उपेंद्र कुशवाहा को लगा बड़ा झटका, रालोसपा का नया ठिकाना आर ब्लॉक रोड नंबर 6
सोशल मीडियाका हो रहा गलत उपयोग
सोशल मीडिया के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति सरकार के मंत्री सांसद विधायक के अफसर के खिलाफ गलत पोस्ट करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आर्थिक अपराध इकाई का मानना है किसोशल मीडिया का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर गलत तरीके से सरकार यह सरकार से जुड़ी किसी भी व्यक्ति के खिलाफ भी अगर किसी व्यक्ति द्वारा गलत टिप्पणी की जाएगी तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आर्थिक अपराध इकाई को दें जानकारी
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बिहार सरकार के सभी विभागों के प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि अगर उनके विभाग के खिलाफ कोई पोस्ट करता है तो आर्थिक अपराध इकाई को उस शिकायत के बारे में अवगत कराएं.
ये भी पढ़ें..जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सुब्रत सेन को बनाया त्रिपुरा का संयोजक
आर्थिक अपराध इकाई की टीम सोशल मीडिया पर नजर रखेगी
बिहार सरकार का मानना है कि आपत्तिजनक या सत्यहीन पोस्ट कर सरकार या विभागों की छवि को धूमिल किया जा रहा है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम अब सोशल मीडिया पर नजर रखेगी. विधायक मंत्री सांसद के साथ किसी सरकारी अधिकारी कर्मचारी यानी व्यक्ति की प्रतिष्ठा का हनन या छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भ्रामक या अभद्र टिप्पणी मिलेगी तो सोशल मीडिया का दुरुपयोग मानते हुए वैसे लोग पर कार्रवाई की जाएगी.