बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: पटना जानीपुर में मादक पदार्थ के तस्कर के घर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी - Patna Crime

पटना के जानीपुर के नगवां गांव मादक पदार्थ के कोरिया नट तस्कर के घर आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की. इस दौरान भनक लगते ही तस्कर फरार हो गया. उसके घर से 200 ग्राम चरस और 300 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है.

पटना के जानीपुर के नगवां गांव मादक पदार्थ
पटना के जानीपुर के नगवां गांव मादक पदार्थ

By

Published : Feb 20, 2023, 10:27 PM IST

पटना:बिहार के पटना में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जानीपुर थाना इलाके में मादक पदार्थ तस्कर के घर घंटों छापेमारी की. छापेमारी के दौरान भनक लगते ही तस्कर भाग निकला. हालांकि उसके घर से छापेमारी में टीम को भारी मात्रा में चरस और ब्राउन शुगर बरामद हुआ है.टीम की यह कार्रवाई देख इलाके में हड़कंप मचा रहा.

ये भी पढ़ें- Bihar Double Murder: पार्किंग विवाद में 50 राउंड फायरिंग, मौत के बाद बवाल.. फूंका आरोपियों का घर और मैरिज हॉल

नशे के कारोबारी के घर छापा: गौरतलब हो कि फुलवारी शरीफ नौबतपुर जानीपुर खगौल और आसपास के शहरी व ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मादक पदार्थों चरस ब्राउन शुगर गांजा धड़ल्ले से युवा वर्ग सेवन कर रहे हैं . पुलिस टीम नशे के कारोबारियों के पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है. हालांकि पुलिस को कई बार छोटे-मोटे नशे के कारोबारी पकड़े भी गए हैं. लेकिन इस बार नशीले पदार्थ के बड़े तस्कर के घर बड़ी छापेमारी हुई है.

भारी मात्रा में चरस और ब्राउन शुगर बरामद: पुलिस टीम नशे के सौदागरों की एक लिस्ट भी तैयार कर रही है. जिसके जरिए उन्हें पकड़ने के लिए आगे कार्रवाई की जाएगी. पटना जानीपुर थाना के नगवां गांव में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जप्त किया है. बताया जाता है की छापामारी दस्ते को करीब 200 ग्राम चरस एवं 300 ग्राम ब्राउन शुगर हाथ लगा. इन मादक पदार्थों की जांच करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई.

आरोपी कोरिया नट फरार तलाश जारी: छापामारी दस्ते में डीएसपी कौशल किशोर कमल एवं डीएसपी राज किशोर सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. छापेमारी टीम को फरार मादक पदार्थ तस्कर कोरिया नट की सरगर्मी से तलाश है. ताकि उसके नशे के इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी दबोचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details