पटना/मुजफ्फरपुर :आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit In Patna) ने सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद (Assistant Horticulture Director Shambhu Prasad) के खिलाफ दबिश तेज कर दी है. पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति अपने और अपने परिजनों के नाम पर अर्जित करने की मिली शिकायत के बाद आज उनके ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार उनके खिलाफ गुप्त सूचना मिली थी कि उन्होंने अपने आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित की है. जिसके बाद सत्यापन के क्रम में सूचना सही पाई गई. ईओयू ने थाने में 27 जून को 25/2022 कांड संख्या दर्ज कर उनके खिलाफ आज छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-आय से अधिक संपत्ति मामले में वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के ठिकानों पर EOU का छापा
सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के ठिकानों पर छापा:आज सहायक उद्यान निदेशक मुजफ्फरपुर को अपने पद का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला प्रकाश में आया है. इन्होंने अपने परिजनों के नाम पर ढ़ेर सारे संपति भी अर्जित कर रखी है. इन्हीं सारे शिकायतों की जानकारी मिलने के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं जांच टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि शंभू प्रसाद जैसे अधिकारी के पास आय से कई गुना अधिक संपत्ति अर्जित है. उसके बाद आर्थिक अपराध इकाई द्वारा सत्यापन के बाद सूचना सही पाये जाने पर आर्थिक अपराध थाना में 27 जून को कांड संख्या 25/2022 के तहत मामला दर्ज कर उनके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाई गई.