पटना: BPSC पेपर लीक कांड(BPSC Question Paper Leak Case) में गिरफ्तार डीएसपी रंजीत रजक के कई ठिकानों पर आय से अधिक संपति मामले में आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी चल रही है. रंजीत रजक के पटना, अररिया और कटिहार के कई ठिकानों पर रेड जारी है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रश्न पत्र वायरल होने के संबंध में आर्थिक अपराध थाना में इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. छानबीन में पता चला है कि इनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति लगभग 81.9 प्रतिशत अधिक अर्जित की गई है, जिसके बाद इनके कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी की जा रही है.
पढ़ें- BPSC Paper Leak Case: गिरफ्तार DSP रंजीत रजक सस्पेंड, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना
गिरफ्तार DSP रंजीत रजक के कई ठिकानों पर EOU की रेड: आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा इस मामले में माननीय न्यायालय से तलाशी के लिए परमिशन प्राप्त करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक और निरीक्षक के नेतृत्व में पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत स्थित किराए के मकान, कटिहार जिला स्थित उनके पैतृक आवास पर छापेमारी (EOU Raids On Premises Of DSP Ranjit Rajak) की जा रही है. वहीं कटिहार में उनका पेट्रोल पंप है. इसके अलावा रंजीत कुमार रजक का ससुराल अररिया (EOU Raid In Araria) में है, वहां भी छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के बाद ही कहा जा सकेगा कि इनके ठिकानों से टीम को क्या कुछ मिला है.
BPSC घोटाला में गिरफ्तार DSP रंजीत रजक सस्पेंड :BPSC घोटाला में गिरफ्तार डीएसपीरंजीत रजक के पत्नी के अकाउंट में 14 लाख रुपए थे और उसके पास 850 ग्राम सोना के अलावा 1 किलो चांदी भी मिली थी. रंजीत रजक के पास 68 लाख की ज्वेलरी होने का पता चला था. पति-पत्नी दोनों के पास मिला कर लगभग डेढ़ किलो सोना और डेढ़ किलो चांदी है. रंजीत रजक के मां के नाम 650 ग्राम सोना और 1 किलो से ज्यादा चांदी होने की जानकारी मिली थी. वो पिछले एक दशक से बीपीएससी मैं नौकरी दिलाने के धंधे में संलिप्त था. दरअसल रंजीत रजक की मिलीभगत बीपीएससी के सेक्शन ऑफिसर और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के साथ थी. जिसके जरिए वह स्ट्रांग रूम से ओएमआर सीट और मेंस की कॉपी बाहर निकलवाता था और फिर कॉपी भरकर स्ट्रांग रूम में जमा करवा देता था.
BPSC के अधिकारियों से थी रंजीत की मिलीभगत : रंजीत रजक एसएससी में भी नौकरी दिलवाने का काम करता था. एसएससी से ओएमआर शीट निकलवाने के आरोप में 23 /2012 मामला दर्ज किया गया था. 2014 में चार्जशीट दाखिल हुआ था. जांच के दौरान यह भी तथ्य सामने आया था कि रंजीत के गिरोह के सदस्य स्ट्रांग रूम की डुप्लीकेट चाबी बनवाकर रखते थे. 19 अक्टूबर 2012 को छापेमारी हुई थी और एसटीएफ ने रंजीत के यहां से ओएमआर शीट बरामद किया था.