पटनाःबिहार में गड़बड़ करने वाले अधिकारियों पर निगरानी और आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. बालू माफियाओं के साथ सांठ-गांठ करके आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम दो अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी (EOU Raid On Two Corrupt Officers) कर रही है. पटना के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह एवं पटना बिक्रम के तत्कालीन अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में और कितने हैं करोड़पति अफसर, जहां होती है छापेमारी वहीं मिलते हैं धनकुबेर 'सरकारी बाबू'
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा जांच के क्रम में मृत्युंजय कुमार सिंह के द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का पता चला. इसके बाद सोमवार को निगरानी थाना में मामला दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से मृत्युंजय कुमार के पटना के फार्मेंसी कॉलोनी गोला रोड स्थित आरके सदन अपार्टमेंट में छापेमारी की जा रही है.
इसके अलावा औरंगाबाद जिले में स्थित पैतृक गांव गोला पर और उनके साले विक्रांत कुमार के रांची में रातू रोड स्थित दो आवासीय परिसर में छापेमारी की जा रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृत्युंजय कुमार सिंह ने आय के ज्ञात स्रोतों से 531% अधिक धन इकट्ठा की है.