बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में सतीश कुमार सिंह के ठिकानों पर छापा - EOU Raid Against SHO

आय से अधिक संपत्ति के मामले में तत्कालीन रानी तालाब थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के आवास पर छापेमारी चल रही है. भोजपुर और पटना के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी (EOU Raid Against Satish Kumar Singh) चल रही है. सतीश कुमार सिंह पर बालू माफिया से साठगांठ कर काली कमाई अर्जित करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर..

EOU raid against SHO Satish Kumar Singh in Patna
EOU raid against SHO Satish Kumar Singh in Patna

By

Published : Mar 30, 2022, 10:51 AM IST

पटना:आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी (Economic Offender Unit Raid) इन दिनों काफी सक्रिय है. ईओयू की टीम भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आय से अधिक संपत्ति के मामले (Raids in Disproportionate Assets Case) को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक सह तत्कालीन रानी तालाब थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई टीम की छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ें -EOU ने भ्रष्ट पदाधिकारियों के ठिकानों पर मारे छापे, आय से अधिक संपत्ति का मिला साक्ष्य

दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई को उसके विरुद्ध गैरकानूनी धंधे से संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आई थी. उनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद ईओयू ने सतीश कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर पटना और भोजपुर में छापेमारी करनी शुरू की. भोजपुर कोइलवर के कुलहड़िया थाना स्थित सतीश कुमार सिंह के आवास और राजधानी पटना के सैनिक कॉलोनी गोला रोड स्थित उनके एक घर पर ईओयू की छापेमारी (EOU raid in Bhojpur) चल रही है.

पटना और भोजपुर में छापेमारी :पुलिस अवर निरीक्षक सह तत्कालीन थानाध्यक्ष रानी तालाब सतीश कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध पाये जाने के बाद इसका सत्यापन कराया गया. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप सही पाया गया. आर्थिक अपराध थाना में उसके खिलाफ 14/2022, 29 मार्च को दर्ज कर खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस अवर निरीक्षक के पटना स्थित मकान और भोजपुर आवास में छापेमारी हुई है.

बना है धन कुबेर : एसएचओ सतीश कुमार सिंह के खिलाफ प्राथमिकी के अनुसार, अपने सेवाकाल में आय से करीब 61.28 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित की गई है. आर्थिक अपराध इकाई पटना की विशेष टीम ने अवैध बालू खनन और गैर कानूनी व्यापार के संबंध में 12 बिचोली और राज्यसभा जिला स्तरीय पदाधिकारी कर्मियों की भूमिका का सत्यापन और आसूचना संकलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सतीश कुमार सिंह के खिलाफ भी बालू के धंधे में संलिप्त होकर काफी धन अर्जित किए जाने का साक्ष्य प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें -भोजपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष और जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक के कई ठिकानों पर EOU का छापा

यह भी पढ़ें -EOU Raid In Patna: बिहटा के तत्कालीन CO विजय कुमार सिंह के ठिकानों छापा, अवैध बालू खनन में संलिप्तता का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details