पटना:आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी (Economic Offender Unit Raid) इन दिनों काफी सक्रिय है. ईओयू की टीम भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में आय से अधिक संपत्ति के मामले (Raids in Disproportionate Assets Case) को लेकर पुलिस अवर निरीक्षक सह तत्कालीन रानी तालाब थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई टीम की छापेमारी चल रही है.
यह भी पढ़ें -EOU ने भ्रष्ट पदाधिकारियों के ठिकानों पर मारे छापे, आय से अधिक संपत्ति का मिला साक्ष्य
दरअसल, आर्थिक अपराध इकाई को उसके विरुद्ध गैरकानूनी धंधे से संदिग्ध भूमिका की बात प्रकाश में आई थी. उनके द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद ईओयू ने सतीश कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर पटना और भोजपुर में छापेमारी करनी शुरू की. भोजपुर कोइलवर के कुलहड़िया थाना स्थित सतीश कुमार सिंह के आवास और राजधानी पटना के सैनिक कॉलोनी गोला रोड स्थित उनके एक घर पर ईओयू की छापेमारी (EOU raid in Bhojpur) चल रही है.
पटना और भोजपुर में छापेमारी :पुलिस अवर निरीक्षक सह तत्कालीन थानाध्यक्ष रानी तालाब सतीश कुमार सिंह की भूमिका संदिग्ध पाये जाने के बाद इसका सत्यापन कराया गया. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप सही पाया गया. आर्थिक अपराध थाना में उसके खिलाफ 14/2022, 29 मार्च को दर्ज कर खिलाफ सर्च वारंट जारी किया गया. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस अवर निरीक्षक के पटना स्थित मकान और भोजपुर आवास में छापेमारी हुई है.