पटनाः बीपीएससी पेपर लीक (BPSC Paper Leak Case) मामले में जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है.आर्थिक अपराध इकाईके विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी एक डीएसपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल ईओयू के दफ्तर में उनसे पूछताछ हो रही है.
ये भी पढ़ें: साबित हो गया सत्ता के संरक्षण में BPSC प्रश्नपत्र हुआ लीक, JDU के ही लोग इसमें शामिल: RJD
बीपीएससी पेपर लीक मामले में डीएसपी गिरफ्तार:सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी ने एक बड़ा एक्शन लिया है. एसआईटी ने एक डीएसपी को हिरासत में लिया है. एसआईटी ने बीएसएपी 14 के एक डीएसपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पेपर लीक मामले में संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है. अब तक की जांच में डीएसपी के खिलाफ कई अहम सबूत हाथ लगे हैं.
मुख्य आरोपी शक्ति कुमार के हथियार का लाइसेंस रद्द: इससे पहले बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले (BPSC Paper Leak Case) में मुख्य सरगना बने शक्ति कुमार (Accused Shakti Kumar Arms License Canceled) का शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. साथ ही साथ शस्त्र लाइसेंस जारी करने में पूर्व डीएम के साथ सांठगांठ होने की बात भी सामने आई है. गया के वर्तमान जिला पदाधिकारी के हवाले से दी गई जानकारी में भी शस्त्र लाइसेंस और पूर्व डीएम के साथ बीपीएससी पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना शक्ति कुमार के साथ सांठगांठ की बात कही गई है. वर्तमान डीएम ने कहा कि इस तरह से पेपर लीक का मुख्य सूत्रधार शक्ति कुमार और तत्कालीन डीएम की सांठगांठ की पोल खुल गई है. शक्ति कुमार को 21 दिसम्बर 2021 को शस्त्र लाइसेंस निर्गत किया गया था. डीएम ने अपने अवलोकन में यह भी पाया कि शक्ति ने फॉर्म A-1 में व्यवसाय को लेकर जो जानकारी दी थी, वह भी अधूरी थी.