बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BSSC पेपर लीक मामला: EOU के हत्थे चढ़े दो और सॉल्वर

BSSC Paper Leak Case मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने दो और सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने लगातार छापेमारी कर सफलता हासिल किया. पढ़ें पूरी खबर...

BSSC Paper Leak Case
BSSC Paper Leak Case

By

Published : Dec 29, 2022, 11:16 AM IST

पटना: बीएसएससी पेपर लीक (BSSC Paper Leak Case) मामले में आर्थिक अपराध इकाई को बड़ी सफलता मिली है. EOU ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए दो और सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नालंदा जिले के कतरीसराय निवासी कुमार मनीष और बांका जिले के रविंद्र कुमार के रुप में हुई है. इससे पहले आर्थिक अपराध इकाई ने बीएसएससी पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी अजय और उसके सहयोगी विजय को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें-Bihar SSC CGL Paper Leak: BSSC पेपर लीक मामले में दर्ज की FIR, EOU की जांच शुरू

पहले भी हो चुकी है दो की गिरफ्तारी: BSSC Paper Leak मामले में मुख्य आरोपी अजय और उसके भाई की गिरफ्तारी के अलावा पुलिस ने सहरसा के दो सॉल्वर को भी गिरफ्तार किया था. दोनों सॉल्वर रवीश कुमार और रौशन की गिरफ्तारी पटना के मुसल्लहपुर हाट इलाके से की गई थी. गिरफ्तार चारों आरोपी ही पेपर को सॉल्व करते थे. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि मोतिहारी में शांति निकेतन स्कूल परीक्षा केन्द्र के कमरा नंबर 42 से पेपर लीक किया गया था.

BSSC ने रद्द की परीक्षा:बिहार में बीएसएससी की परीक्षा का पेपर लीक (BSSC question paper leak in Bihar) होने के बाद पहली पाली की परीक्षा को रद्द कर दी गई है. इससे पहले भी बीपीएससी की 67वीं परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. जिसके चलते परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. इस बार बीएसएससी का पेपर लीक (bssc cgl) होने से अभ्यर्थियों में काफी गुस्सा है. वहीं बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Professor Chandrashekhar) ने कहा कि मामले की जांच होगी. फिलहाल परीक्षार्थी सभी पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है.

ये भी पढ़ें-BSSC Paper Leak : सेंटर पर जैमर लगे होने के बाद भी कैसे बाहर आ रहा पेपर, साहब! कुछ तो गड़बड़ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details