पटना में पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे तेज प्रताप यादव पटनाः बिहार के पटना में तेज प्रताप यादव इन दिनों पार्कों का उद्घाटन कर रहे हैं. बुधवार को पटना में चार नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया गया है. इसमें व्यास नगर पार्क, एजी कॉलोनी पार्क, बी.एस.ए.पी पार्क, राजेन्द्र नगर 6B पार्क का उद्घाटन व जीर्णोधार का काम शामिल है. मंत्री तेज प्रताप यादव ने व्यास नगर पार्क में नीम का पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प लिया.
यह भी पढ़ेंःBihar Politics: 'मोदी जी की रोजी रोटी लालू परिवार से चलती है' ED-CBI की कार्रवाई पर तेज प्रताप
राज्य में पार्कों का हो रहा विस्तारः राज्य भर में हरित आवरण बढ़ाने और पटना तथा राज्य के अन्य शहरों में पार्क के निर्माण हेतु निरंतर विभाग काम करता है. वर्ष 2014 में पटना शहर में पार्कों का उन्नयन एवं रख-रखाव का कार्य पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से कराने का नीतिगत निर्णय लिया गया था. इस निर्णय के आलोक में पटना के पार्कों को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित किया गया है.
पार्क पर खर्च हो रहे करोड़ों रुपएः पटना में पहले की अपेक्षा पार्कों की बढ़ोतरी हुई है. व्यास नगर पार्क के विकास कार्य हेतु कुल 62,18,578 रुपए, 2 ए.जी. कॉलोनी पार्क के विकास कार्य हेतु कुल 90,72,687 रुपए, बी.एस.ए.पी. पार्क के विकास कार्य हेतु कुल 70,32,180 रुपए, राजेन्द्र नगर 6B पार्क के विकास कार्य हेतु कुल 52, 09,237 रुपए व जीर्णोधार किये गये मीरा वर्मा पार्क के विकास कार्य हेतु कुल 9,65,689 रुपए की स्वीकृति प्रदान की गयी थी.
पार्क में ये सब काम होना हैःइन पार्कों के उन्नयन के लिए मिट्टी भराई, लैंडस्केपिंग, बड़े व छोटे फूल वाले पौधरोपण, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय निर्माण, वॉकिंग ट्रैक, स्टोर रूम, जल निकास का काम, डीप ट्यूबवेल, लोहे का ग्रिल, चाहरदिवारी का नवीनीकरण, प्रवेश गेट का निर्माण, बैठने हेतु बेंच, केबलिंग का काम के साथ उच्च प्रकाश की समुचित व्यवस्था, कचरे के निष्पादन हेतु डस्टबीन, उद्यान उपकरण की व्यवस्था, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का निर्माण एवं अन्य काम शामिल हैं.
रख-रखाव की व्यवस्थाः बता दें कि पटना पार्क प्रमंडल द्वारा इन पार्कों का समुचित रख-रखाव किया जा रहा है. ये पार्क लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के साथ स्वच्छ वातावरण देगा. लोगों को पर्यावरण के साथ जुड़ने में मदद करेगा. ये सभी पार्क विशेष रूप से आकर्षण का केन्द्र हैं. जिससे इसके आस पास के लोग खास कर बच्चे और वृद्ध लाभान्वित होंगे.