पटना में पार्क का जायजा लेते पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव. पटनाः बिहार के पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव आजकल अपने काम के प्रति सजग नजर आ रहे हैं. पर्यावरण मंत्री होने के नाते पेड़ पौधा और चिड़ियाघर का लगातार जायजा ले रहे हैं. मंगलवार को भी तेज प्रताप यादव एक्शन में दिखे. पटना शहर के कई पार्क का जायजा लेते हुए दिशा निर्देश दिए. इस दौरान साथ में कई अधिकारी और नेता भी मौजूद रहें.
यह भी पढ़ेंःLand For Job Scam: 'यह सब भाजपा और RSS ने किया है', तेज प्रताप का प्रधानमंत्री पर बड़ा आरोप
शहर के सभी पार्क का लेंगे जायजाः मंगलवार को पूरे लाव लश्कर के साथ शहर के पार्क में पहुंचे. उन्होंने बताया कि पटना के सभी पार्कों का मंगलवार से निरीक्षण शुरू कर दिया है. इस दौरान आम लोगों को यहां मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए. मंत्री तेज प्रताप ने जीपीओ गोलंबर के पास स्थित शहीद वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क सहित अन्य कई पार्को का औचिक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ वन विभाग के अधिकारी भी थे.
सुविधा के बारे में जानकारी लीःनिरीक्षण के दौरान तेज प्रताप ने पार्क में मिलने वाली सुविधा के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आज से रोजाना ही पटना स्थित सभी 100 पार्को का बारी बारी से निरीक्षण किया जाएगा. पार्क में तमाम कमियों को भी जल्द से जल्द दूर किया जाएगा. ताकि लोगों को सुविधा प्राप्त हो. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से पार्क में कमी को नोट करने के लिए भी कहा ताकि समय से उस कमियों को दूर किया सके.
"पटना शहर में करीब 100 पार्क है. सभी पार्क का बारी बारी से निरीक्षण किया जाएगा. इसकी शुरुआत कर दी गई है. शहर के पार्क में जो भी कमी होगी, उसे दूर किया जाएगा, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके."-तेजप्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार