पटना:बिहार की राजधानी पटना में प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal) की अध्यक्षता मेंपटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इस बैठक में संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विमानपत्तन निदेशक के द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट की सुरक्षा और विकास के बारे में जानकारी दी गयी. सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी के साथ कई जगहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन हटा...सख्ती नहीं, पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें...ये नहीं किया तो सफर रहेगा अधूरा
एयरपोर्ट के बाहर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान
प्रमंडलीय आयुक्त ने एयरपोर्ट के बाहर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और परिसर के बाहर कूड़े के निस्तारण के लिए लगातार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके लिए नगर आयुक्त ने नगर निगम अधिकारी को कार्य योजना बनाकर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी लगाने और नियमित रूप से कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए पटना नगर निगम को स्थल निरीक्षण कर आवारा कुत्तों को हटाने के संबंध में प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. टर्मिनल भवन के भीतर और बाहर पार्किंग क्षेत्र समेत काफी संख्या में बायो वेस्ट डस्टबिन मौजूद होने के बावजूद कुछ यात्रियों द्वारा पीपीई किट को खुले में फेंकने पर रोक लगाने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या उत्पन्न होने से रोकने के लिए बायो वेस्ट डस्टबिन का प्रयोग आवश्यक है.