बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीसरे चरण के टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, एक करोड़ से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन - टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह

तीसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिेए राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में युवा उत्साहित हैं. रजिस्ट्रेशन के पहले दिन प्रदेश करोड़ों लोग ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया.

स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री

By

Published : Apr 29, 2021, 12:57 PM IST

पटना:1 मई से 18 साल से कम उम्र के लोगों को कोरोनावैक्सीन दिया जाना है. वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं.

एक करोड़ 25 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन
1 मई से टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरुआत हो रही है. उससे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. पहले दिन ही एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा लोगों ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. पोर्टल पर दबाव बढ़ने के चलते कुछ देर के लिए लोगों को परेशानी भी आयी. बता दें कि 18 से 44 साल के उम्र के लोगों को 1 मई से टीका दिया जाना है. जो लोग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, अभी उन्हें समय और सेंटर की जानकारी फिलहाल नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने बढ़ाई सख्ती, बिहार में आज से 4 बजे ही दुकानें बंद, 6 बजे से नाइट कर्फ्यू

इन सबके बीच सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन की कीमत 400 से घटाकर 300 कर दी है. इससे बिहार सरकार पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा. दरअसल सिरम इंस्टीट्यूट को बिहार सरकार की तरफ से एक करोड़ डोज़ के लिए आर्डर दिया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details