नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू नेताओं में उत्साह पटनाः बिहार की राजनीति में परिवर्तन होने के बाद एक ओर जहां सियासी बयानबाजी जारी है, दूसरी ओर नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है. नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में पार्टी और मजबूत होगी. शनिवार को नीतीश कुमार दिल्ली से पटना पहुंचे थे.
पटना एयरपोर्ट भव्य स्वागतः नीतीश कुमार के पटना आने से पहले ही जदयू कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही. नीतीश कुमार का पटना एयरपोर्ट पर ढोल नगारे के साथ स्वागत किया गया. पार्टी दफ्तर में भी खुशनुमा माहौल रहा. दोपहर से ही कार्यकर्ताओं की आवाजाही बढ़ गई थी. नीतीश कुमार को नई जिम्मेदारी मिलने से पार्टी के नेताओं ने उत्साह जताया है.
पार्टी कार्यालय में उमड़े नेताः बताया जा रहा है कि कई ऐसे कार्यकर्ता हैं, जो पूरे ढाई साल के बाद पार्टी कार्यालय में नीतीश कुमार के स्वागत में पहुंचे हैं. ढाई साल तक ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और नीतीश कुमार ने खुद पार्टी की कमान संभाल ली है. जदयू नेता चंद्रभूषण राय ने नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने पर खुशी जाहिर की है.
"एक ऐसा वक्त आ गया था जब कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल था. नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने के बाद से कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह है. अब पार्टी का भविष्य भी बेहतर होगा. जिम्मेदारी संभालने के लिए नीतीश कुमार को कोटि कोटि धन्यवाद है. "-चंद्रभूषण राय, जदयू नेता
'जदयू ऊंचाई को छुएगा': जदयू नेता नीतीश टंटन ने भी नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार तीसरी बार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं. पूरे बिहार में कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह का माहौल है. खास करके समाजवादी धारा के लोग बेहद खुश हैं. मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जदयू ऊंचाई को हासिल करेगा.
"नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से फिर से जदयू ऊंचाई को हासिल करेगा. नीतीश कुमार खुद जिम्मेदारी लिए इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है."-नीतीश टंटन, जदयू नेता
जदयू कार्यकर्ताओं उत्साहःजदयू नेता विद्यानंद विक्कल ने कहा है कि "नीतीश कुमार के अध्यक्ष बनने से पूरे देश के जदयू कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह है. इससे सकारात्मक संदेश गया है. जिस तरीके से नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन को आगे ले जा रहे हैं, वैसी स्थिति में नीतीश कुमार आने वाले दिनों में देश को दिशा देने का काम करेंगे."
ललन सिंह ने दिया इस्तीफाः 29 दिसंबर को दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद नेताओं की सर्वसम्मति से नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. हालांकि पहले भी नीतीश कुमार जिम्मेदारी ले चुके हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले यह फैसला असरदार होगा.