पटना: बिहार के युवाओं को रोजगारके लिए सक्षम बनाने के उद्देश्य से बिहार सरकार ने कुशल युवा प्रोग्राम की शुरुआत की थी. यह बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन का हिस्सा है. इसमें बेरोजगार युवाओं को कम्प्यूटर, सॉफ्ट स्किल या अंग्रेजी और हिंदी लिखना-पढ़ना सिखाया जाता था. कोरोना संक्रमण के चलते एक साल से इस प्रोग्राम में नामांकन बंद था. इसमें अप्रैल से नामांकन शुरू होगा.
यह भी पढ़ें-बिहार में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करना बड़ी चुनौती, लग सकते हैं कई साल
हाई स्कूल में कुशल युवा केंद्र खोलने पर चल रहा विचार
कुशल युवा प्रोग्राम का मकसद युवाओं को हुनरमंद बनाना है, जिससे उन्हें काम मिले. लगभग 1 साल से बिहार के युवा इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे. कोरोना महामारी के कारण नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी. अप्रैल से कुशल युवा प्रोग्राम शुरू होगा. बिहार के युवा इसमें नामांकन करा सकेंगे. इसके साथ ही श्रम संसाधन विभाग हाई स्कूल में कुशल युवा प्रोग्राम केंद्र खोलने पर विचार कर रहा है.